PM Modi Visits Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से लगातार तनाव बना हुआ है। हालांकि, दोनों देश संघर्ष को रोकने पर सहमत हो गए हैं लेकिन फिर भी सीमा पर तनाव नज़र आ रहा है। इस बीच पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें वहां की सुरक्षा तैयारियों, उपकरणों और हाल की गतिविधियों की पूरी जानकारी दी। साथ ही, पीएम मोदी ने एयरबेस पर मौजूद जवानों से बातचीत भी की है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देश की सीमाओं पर चिंता बनी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को सेना के जवानों का मनोबल को बढ़ाने वाला माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की। pic.twitter.com/bH4FFPLxOW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025