आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, पाकिस्तान के प्रोपेंगेंडा की खोल दी पोल

पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को तबाह करने का दावा किया था

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी

PM Modi Visits Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से लगातार तनाव बना हुआ है। हालांकि, दोनों देश संघर्ष को रोकने पर सहमत हो गए हैं लेकिन फिर भी सीमा पर तनाव नज़र आ रहा है। इस बीच पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें वहां की सुरक्षा तैयारियों, उपकरणों और हाल की गतिविधियों की पूरी जानकारी दी। साथ ही, पीएम मोदी ने एयरबेस पर मौजूद जवानों से बातचीत भी की है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देश की सीमाओं पर चिंता बनी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को सेना के जवानों का मनोबल को बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।”

पाकिस्तान के ड्रोन द्वारा इस एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही थी। यहां तक कि पाकिस्तान ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी कर यह दावा किया है कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को पूरी तरह से निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। पाकिस्तान का यह भी कहना था कि इस हमले में एयरबेस पर तैनात S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी कथित रूप से नष्ट हो गया है। हालांकि, भारतीय सेना ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि भारत का S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है। और अब पीएम मोदी के दौरे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी तरह खोल दी है।

इससे पहले सोमवार (12 मई) को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में कड़ा संदेश दिया और एलान किया कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा और न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने सीधे-सीधे कहा कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। पीएम मोदी ने कहा, “ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।”

Exit mobile version