PM Narendra Modi On Operation Sindoor: पहलाम आतंकी हमले का बदला लेने भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मंत्रियों को जानकारी दी है। बैठक की शुरुआत में ही कैबिनेट मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी और भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सेना के पराक्रम की तारीफ करते हुए इसे देश के लिए गर्व का पल बताया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पीएम मोदी खुद रात भर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार निगरानी करते रहे। इस दौरान उनकी सीधी बातचीत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सेना के वरिष्ठ कमांडरों से होती रही, ताकि हर कदम योजना के अनुरूप चले।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई पूरी तरह से योजना के मुताबिक और बिना किसी चूक के अंजाम दी गई। सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को जानकारी दी है।
मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए
डेली उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बयान जारी करते हुए बताया कि भारत द्वारा बहावलपुर की सुभान अल्लाह जामा मस्जिद पर की गई स्ट्राइक में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी मारे गए हैं। बयान में स्पष्ट किया गया कि मृतकों में मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसका पति, अजहर का भतीजा और उसकी पत्नी, एक अन्य भतीजी और उसके परिवार के पांच मासूम बच्चे शामिल हैं।
बयान में आगे कहा गया कि इस हमले में मसूद अजहर का एक नजदीकी सहयोगी, उसकी मां और दो अन्य साथी भी ढेर हो गए। आतंकी अजहर ने बौखलाहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “इस अत्याचार ने सभी नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं। अब किसी को भी रहम की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।”