Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और PoK में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से किए गए इस ऑपरेशन में सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को निशाना बनाया है। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि हमले पूरी तरह आतंकी शिविरों और उनके लॉन्च पैड्स पर केंद्रित थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी और ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था जिसे बीती रात करीब डेढ़ बजे अंजाम दिया गया था। इस आतंकी ठिकानों की पहचान करने के बाद LeT और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इन ठिकानों पर हमला किया गया था। जानते हैं कि भारत ने किन-किन ठिकानों को निशाना बनाया है-
बहावलपुर – यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जिसे अब ध्वस्त कर दिया गया है।
बिलाल कैंप – यहां पर जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड था। इस ठिकाने को आतंकियों को सीमा पार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
लश्कर कैंप सवाई – ये आतंकी ठिकाना पीओके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर स्थित है।
बरनाला कैंप– ये आतंकी ठिकाना LoC से 10 किमी दूर स्थित था।
कोटली – यह LoC से 15 किमी दूर स्थित लश्कर का शिविर था। ये 50 से अधिक आतंकियों की क्षमता वाला ठिकाना था।
मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)– ये हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर था। इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूरी पर स्थित था।