तेजस्वी के बड़े भाई और आरजेडी से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का बेहद तीखा बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने खुलासा किया, ‘हमको सब कुछ मीडिया से ही पता चलता है। यहां तक कि तलाक की खबर भी मीडिया से ही मिली।’ आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘लालू प्रसाद यादव और पूरा परिवार मिलकर ड्रामा कर रहा है ये सब लोग मिले हुए हैं, ये इलेक्शन की वजह से हुआ है। जब रिश्ता 12 साल पुराना है तो क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को कुछ नहीं पता होगा? ये सब मिलकर झूठ का नाटक कर रहे हैं। हर बार मुझे ही दोषी ठहराया गया, जबकि पूरे परिवार ने बेटे को बचाया। मेरी जिंदगी क्यों खराब कर दी?’
ऐश्वर्या राय ने सवाल उठाया, ‘जब पहले से सब कुछ पता था तो फिर मेरी जिंदगी क्यों तबाह की गई? राबड़ी जी कल गई होंगी और कहा होगा कि चुप रहो, अभी इलेक्शन है। इसलिए ये पूरा ड्रामा रचा जा रहा है। हमें जो भी जानकारी मिलती है, वो मीडिया से मिलती है। अपने दर्द और गुस्से को ज़ाहिर करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ‘इनका सामाजिक न्याय कहां था जब हमें मारा-पीटा गया? तब क्यों सब चुप थे?’
तेज प्रताप को पार्टी से निकाला
बीते शनिवार (24 मई) को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के फेसबुक हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें तेज प्रताप और एक युवती की तस्वीर थी। इसके साथ ही तेज प्रताप ने पोस्ट में उस लड़की के साथ बीते 12 वर्षों से प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की। कुछ ही घंटे बाद उनका यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था और स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे थे। तेज प्रताप ने ‘X’ पर एक पोस्ट कर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने लिखा, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया और मुझे तथा मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है।”
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई, लालू यादव का गुस्सा तेज प्रताप पर फूट पड़ा। उन्होंने तेज प्रताप को न केवल पार्टी से निष्कासित किया बल्कि परिवार से भी दूर कर दिया। लालू यादव ने ‘X’ पर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वे स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।”