‘अभी पिक्चर बाकी है…’: पूर्व सेना प्रमुख नरवणे का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बड़ा दावा

पूर्व सेना प्रमुख नरवणे (File Photo)

पूर्व सेना प्रमुख नरवणे (File Photo)

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकियों के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक की है। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों को उड़ाया दिया गया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है और आतंकी छिपे-छिपे घूम रहे हैं। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके चार खासमखास सहयोगी इस हमले में मारे गए हैं। वहीं, इस हमले के बाद पूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के एक X पोस्ट की चर्चा शुरू हो गई है। जिसमें उन्होंने संकेत दिए हैं कि अभी पाकिस्तान के खिलाफ और कार्रवाई होनी बाकी है।

नरवणे ने बुधवार (7 मई) सुबह X पर एक पोस्ट में लिखा, “अभी पिक्चर बाकी है…।” नरवणे के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूज़र ने लिखा, “बिल्कुल सर, अभी बहुत कुछ बाकी है।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “अभी तो लंका दहन हुआ है, आगे और भी कार्यक्रम बाकी है।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “इसका इंतजार है…क्लाइमेक्स इससे भी ज़्यादा तगड़ा होना चाहिए…भगवान हमारे सैनिकों को पूरी ऊर्जा दें और उनकी रक्षा करें…भारत माता की जय…🙏🏻” नरवणे के ट्वीट के बाद लोग लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ अभी और कड़ी कार्रवाई किए जाने की ज़रूरत है।

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या?

पहलाम आतंकी हमले का बदला लेने भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को जानकारी दी है। बैठक की शुरुआत में ही कैबिनेट मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी और भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सेना के पराक्रम की तारीफ करते हुए इसे देश के लिए गर्व का पल बताया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पीएम मोदी खुद रात भर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार निगरानी करते रहे। इस दौरान उनकी सीधी बातचीत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सेना के वरिष्ठ कमांडरों से होती रही, ताकि हर कदम योजना के अनुरूप चले।

Exit mobile version