आंतिकयों के फन को उनके घर में घुसकर कुचला: S400 के सामने से पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (13 मई) को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। पीएम ने यहां जवानों को संबोधित किया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया। पीएम मोदी ने जहां खड़े होकर अपना संबोधन दिया उसके पीछे S400 एयर डिफेंस सिस्टम लगा था, यह वही सिस्टम है जिसको पाकिस्तान ने उड़ाने का फर्जी दावा किया था। पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि आपने भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया और जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा, “जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल धमकी की हवा निकाल देते हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय।”

पीएम मोदी ने वहां मौजूद जवानों से कहा, “आप लोगों ने इतिहास रच दिया है। सुबह-सुबह आपके बीच आपके दर्शन करने आया हूं। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है। इसीलिए मैं सुबह आपके दर्शन करने यहां पहुंचा हूं। आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा।” उन्होंने कहा, “बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकवादियों का फन उनके घर में घुसकर कुचल दिया। वो कायरों की तरह छिपकर आए लेकिन वे भूल गए कि जिन्हें उन्होंने ललकारा है, वो हिंद की सेना है। 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए और 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आतंक के आकाओं को समझ में आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अंजाम तबाही ही होगा।”

 

एयर डिफेंस को लेकर पीएम मोदी का बड़ा संदेश

पाकिस्तान ने हाल ही में दावा किया था कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को हमले में पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रोपेगंडा फैलाया गया। लेकिन सोमवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, तो यह दौरा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी—यह उन प्रोपेगंडा फैलाने वालों के लिए एक कड़ा संदेश था।

पीएम मोदी जब मंच से संबोधन दे रहे थे, तो उनके ठीक पीछे खड़ा S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक प्रतीक बनकर खड़ा था—दुश्मनों के हौसलों को पस्त करने वाला और सोशल मीडिया पर फैलाए गए झूठे दावों को खारिज करने वाला।

इस मौके पर एयर डिफेंस की ताकत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह अब भारतीय सेनाओं के मजबूत स्वरूप की पहचान है। ऑपरेशन सिंदूर में मैन पावर के साथ ही मशीन का कॉर्डिनेशन भी अद्भुत रहा है। भारत के पारंपरिक एयरडिफेंस सिस्टम, आकाश जैसे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म, एस-400 जैसे आधुनिक डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व मजबूती दी है। एक मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान बन चुका है। पाकिस्तान की लाख कोशिश के बाद भी हमारे एयरबेस हों या डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आंच तक नहीं आई। इसका श्रेय आप सभी को जाता है।”

पाकिस्तान को चेताया 

इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा, “‘पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है। अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। यह जवाब अपनी शर्तों पर, अपनेतरीके से देंगे। इस निर्णय की आधारशिला, इसके पीछे छिपा विश्वास आपका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता। आपका हौसला, ये जुनून, ये जज्बा ऐसे ही बरकरार रखना है। हमें लगातार मुस्तैद रहना है। हमें तैयार रहना है। हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि ये नया भारत है, ये शांति चाहता है लेकिन मानवता पर हमला होता है तो भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है।”

Exit mobile version