पीएम मोदी के संबोधन पर पाकिस्तानी और विदेशी मीडिया ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा

राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी

राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोमवार (12 मई) को पहली बार देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में कड़ा संदेश दिया और एलान किया कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा और न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने सीधे-सीधे कहा कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। पीएम मोदी ने कहा, “ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।” पीएम के इस संबोधन के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है और वैश्विक मीडिया भी इसे एक सख्त संदेश की तरह देख रहा है।

रॉयटर्स ने ‘प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर कोई ‘आतंकवादी हमला’ हुआ तो और हमले किए जाएंगे’ हेडलाइन के साथ अपनी खबर में लिखा है, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि भारत पर कोई नया हमला हुआ तो भारत सीमा पार स्थित ‘आतंकवादी ठिकानों’ को फिर से निशाना बनाएगा और इस्लामाबाद के ‘परमाणु ब्लैकमेल’ से नहीं डरेगा।” रॉयटर्स ने लिखा, “इससे यह संकेत मिलता है कि भारत का अपने पड़ोसी देश के साथ रुख और सख्त हो गया है, जबकि दोनों देशों के रिश्ते पहले से ही ठीक नहीं थे।”

‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई स्थगित किए जाने को अपनी हेडलाइन बनाया है। अमेरिकी अखबार ने ‘मोदी ने कहा कि भारत ने सिर्फ तब तक गोलीबारी रोकी है जब भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग बंद की है’ हेडलाइन के साथ लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत ने अभी सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई ‘रोक’ रखी है, लेकिन अगर भविष्य में देश पर कोई आतंकी हमला हुआ, तो भारत ‘अपने तरीके से जवाब देगा।’ यह उनकी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया थी, जो अमेरिका की मध्यस्थता में हुए सीज़फायर के बाद आई है।

कतर से चलने वाले अल-जज़ीरा ने ‘भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष के मद्देनजर लड़ाई ‘केवल रोकी गई’ है’ को अपनी हेडलाइन बनाया है। अल-जज़ीरा ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई सिर्फ ‘रोक रखी’ है। यह बात उन्होंने देश को अपने पहले संबोधन में कही, जो पिछले हफ्ते हुए गंभीर सैन्य टकराव और उसके बाद हुए सीज़फायर के बाद हुआ। वह टकराव दोनों परमाणु हथियारों से लैस देशों के बीच पांचवें युद्ध की स्थिति तक पहुँच गया था।”

जर्मनी के डॉयचे वेले (DW) ने ‘मोदी ने भारत को चेताया कि पाकिस्तान पर कड़ी नजर रख रहे हैं’ को हेडलाइन बनाया है। DW ने लिखा है, “भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने भविष्य में हमलों का कड़ा जवाब देने का वादा किया। इस बीच, सैन्य अधिकारियों ने युद्ध विराम के बारे में बातचीत की। संघर्ष के दौरान भारतीय सेना को किसी भी तरह की कार्रवाई को लेकर पूर्ण स्वतंत्रता दी गई थी।”

BBC ने पीएम मोदी के पहले संबोधन को लेकर ही हेडिंग बनाई है। BBC ने ‘भारत-पाकिस्तान हवाई हमलों के बाद पहली बार मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया’ हेडलाइन के साथ लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर भविष्य में कोई ‘आतंकी हमला’ हुआ, तो भारत उसका मजबूत जवाब देगा। यह बात उन्होंने पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चली सैन्य झड़पों के बाद कही। उन्होंने अपने पहले सार्वजनिक भाषण में कहा, ‘यह युद्ध का समय नहीं है, लेकिन यह आतंक का समय भी नहीं है।’ यह बयान तब आया जब दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी और हवाई हमले हुए।

पाकिस्तान में पीएम मोदी के संबोधन को लेकर घबराहट साफ नज़र आई है। कई पाकिस्तान के अखबारों ने तो पीएम मोदी के संबोधन को कवर तक नहीं किया क्योंकि उन्होंने अपने देश की पोल खुलने का डर सता रहा था। पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने लिखा है कि मोदी ने चेतावनी दी है कि नई दिल्ली ‘परमाणु धमकी’ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। ‘डॉन’ ने लिखा, “मोदी ने बुधवार से शुरू हुई झड़पों के बाद अपने पहले टेलीविज़न भाषण में देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद करने की बजाय हमला करने का रास्ता चुना है। उन्होंने कहा, ‘अगर भारत पर फिर से कोई आतंकी हमला होता है, तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा’।

पाकिस्तानी ‘समा’ न्यूज़ ने पीएम मोदी के संदेश को धमकी बताया है। समा ने ‘मोदी ने फिर दी पाकिस्तान को युद्ध की धमकी: ऑपरेशन स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं हुआ’ हेडलाइन के साथ खबर लिखी है। समा ने लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक बयान दिए, युद्ध की धमकी दी और भविष्य में किसी भी बातचीत के लिए कड़े शर्तें रखीं, जबकि दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं। सोमवार को देश को संबोधित करते हुए टेलीविज़न पर मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर रोका गया है, खत्म नहीं हुआ है‘।

समा ने लिखा, “मोदी ने शांति वार्ता की संभावना को खारिज करते हुए कहा, ‘बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।’ उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि अगर भविष्य में कोई उकसावा हुआ तो भारत उसका जवाब अपने तरीके से देगा और जिसे वह ‘परमाणु धमकी’ कह रहे हैं, उससे डरने वाला नहीं है।”

Exit mobile version