बिना फोन नंबर और इंटरनेट के भी होंगे मेसेज: जानें WhatsApp को टक्कर देने आए Bitchat की विशेषताएं

स्टोर-एंड-फॉरवर्ड और वाई-फ़ाई डायरेक्ट जैसे फीचर्स के साथ आगे की राह

Bitchat: जैक डोर्सी का बिना इंटरनेट वाला सुरक्षित चैट ऐप

ट्विटर के सह-संस्थापक और ब्लॉक कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी ने एक नया मैसेजिंग ऐप “Bitchat” लॉन्च किया है। यह ऐप बिना इंटरनेट, सर्वर, फोन नंबर या ईमेल के काम करता है। यह सिर्फ ब्लूटूथ नेटवर्क पर चलता है। इसका बीटा वर्जन फिलहाल टेस्टफ्लाईट पर उपलब्ध है और इसका पूरा तकनीकी विवरण GitHub पर देखा जा सकता है।

Bitchat कैसे काम करता है?

जैक डोर्सी ने इसे एक निजी प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया। उन्होंने इसमें ब्लूटूथ नेटवर्क, मैसेज भेजने के नए तरीकों और मैसेज को सुरक्षित रखने की तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह ऐप पास के मोबाइल फोनों के बीच मैसेज भेजता है और वो भी पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड यानी सुरक्षित तरीके से। जब कोई व्यक्ति चलता है, तो उसका फोन आसपास के दूसरे फोनों के साथ जुड़कर एक नेटवर्क बनाता है और इसी के जरिए मैसेज एक से दूसरे फोन तक पहुंचता है।
इससे बिना इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क के भी लोग एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं।

गोपनीयता और आज़ादी पर ज़ोर

Bitchat का मकसद आपकी जानकारी को निजी रखना और किसी भी तरह की सेंसरशिप यानी रोक-टोक से बचाना है। मैसेज सिर्फ आपके फोन पर रहते हैं और कुछ समय बाद अपने आप मिट जाते हैं, कोई मैसेज किसी सर्वर या कंपनी के पास नहीं जाता। जैक डोर्सी चाहते हैं कि सोशल मीडिया और पेमेंट जैसी चीजें कंपनियों के बजाय लोगों के हाथ में हों। यह ऐप उस सोच का हिस्सा है। जैसे हांगकांग में 2019 में लोगों ने सरकार की निगरानी से बचने के लिए ब्लूटूथ ऐप का इस्तेमाल किया था, वैसे ही Bitchat भी बिना इंटरनेट के काम कर सकता है।

Bitchat vs WhatsApp: क्या है अंतर?

Bitchat में आप ग्रुप चैट्स यानी “रूम्स” बना सकते हैं, जिन्हें हैशटैग और पासवर्ड से सुरक्षित रखा जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति ऑफलाइन है तो भी उसे बाद में मैसेज मिल सकता है, क्योंकि इसमें “स्टोर एंड फॉरवर्ड” फीचर है, आने वाले समय में इसमें वाई-फ़ाई डायरेक्ट भी जोड़ा जाएगा जिससे और तेज़ और दूर तक संपर्क हो सकेगा।
व्हाट्सएप और मैसेजर जैसी ऐप्स बड़े टेक कंपनियों की हैं और आपकी पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल करती हैं। Bitchat में न तो अकाउंट की ज़रूरत है, न ही फोन नंबर की- यह पूरी तरह से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच सीधा संपर्क करता है।

इस तरह, Bitchat एक नया और सुरक्षित तरीका है बातचीत का, जो आपकी निजता का पूरा ध्यान रखता है।

Exit mobile version