कांग्रेस नेता अजॉय कुमार के हालिया बयान ने भारतीय राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया है। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजॉय कुमार ने सिक्किम को ‘पड़ोसी देश’ कह दिया। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलको में हंगामा मचा और बीजेपी ने कुमार पर तीखा हमला बोल दिया। बीजेपी ने कांग्रेस पर ‘देश को बांटने की मानसिकता’ रखने का आरोप लगाते हुए इसे राष्ट्रीय एकता का अपमान बताया है। हालांकि, जब बवाल मचा तो अजॉय कुमार ने इस विषय पर सफाई दी है।
अजॉय कुमार ने क्या कहा?
अजॉय कुमार ने मंगलवार 1 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिक्किम को पड़ोसी देश बोला था। अजॉय कुमार बीजेपी सरकार के 11 वर्षों पर सवाल उठाते हुए बोले कि 11 वर्षों के अमृत काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि ईडी-सीबीआई के 95% छापे विपक्ष के नेताओं के ऊपर पड़े हैं। उन्होंने कहा, “भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह से पड़ोसी देशों के साथ हमने संबंध बर्बाद कर दिए हैं। सिक्किम भी आंख दिखा रहा है, बांग्लादेश भी आंख दिखा रहा है, नेपाल भी आंख दिखा रहा है और श्रीलंका तो कुछ बोल ही नहीं रहा है। पाकिस्तान तो पहले से आप संस्कृति जानते हैं।”
बीजेपी ने किया तीखा हमला
भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर तुंरत अजॉय कुमार को आड़े हाथों लिया है।BJP की सिक्किम ईकाई ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “भाजपा सिक्किम इकाई कांग्रेस नेता अजॉय कुमार द्वारा दिए गए अपमानजनक और अज्ञानतापूर्ण बयान की कड़ी निंदा करती है, जिन्होंने आज AICC मुख्यालय में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिक्किम को “पड़ोसी देश” के रूप में संदर्भित किया।” पोस्ट में बीजेपी ने आगे कहा, “यह बेहद निंदनीय है कि एक पूर्व IPS अधिकारी और सांसद भारत के इतिहास और भूगोल के प्रति इतनी भयावह अवहेलना प्रदर्शित करते हैं। कांग्रेस पार्टी को तुरंत अपने नेताओं को ऐसी शर्मनाक गलतियों को रोकने के लिए शिक्षित करना चाहिए। यह शर्मनाक टिप्पणी सबसे कड़ी निंदा की हकदार है।”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए इससे जिन्ना की मानसिकता बताया है। उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस की सोच टुकड़े-टुकड़े वाली है। पहले उन्होंने पाकिस्तान को पीओके (PoK), चीन को अक्साई चिन और श्रीलंका को कच्चातीवु दे दिया और अब वो सिक्किम को भारत से अलग करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस सिक्किम को एक अलग पड़ोसी देश कहती है। ये सिक्किम और पूरे उत्तर-पूर्व भारत का अपमान है और कांग्रेस की सोच ‘भारत को बांटने वाले जिन्ना’ जैसी है।”
अजॉय कुमार ने दी सफाई
इस बयान पर बवाल बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने X पर एक पोस्ट लिखकर इस विषय पर सफाई दी है। अजॉय कुमार ने माफी मांगते हुए लिखा, “कल मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मैं अपने पड़ोसी देशों के साथ बिगड़ते संबंधों पर बोल रहा था तो गलती से एक राज्य का नाम ले लिया। जिसके लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं क्योंकि यह अनजाने में हुई मानवीय भूल थी (जबान फिसल गई)।”