देहरादून से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 75 साल की बुजुर्ग महिला पर 2 Rottweiler नस्ल के खतरनाक कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इन कुत्तों का मलिक मोहम्मद जैद फरार है।
दरअसल, यह हादसा रविवार की सुबह हुआ, जब कौशल्या देवी रोजना की तरह सैर पर निकली थीं। तभी उनके पड़ोसी मोहम्मद जैद के दो रॉटवाइलर अचानक उन पर टूट पड़े। इस दौरान कुत्तों ने उनके चेहरे और टांगों पर बुरी तरह से काटा, कान का हिस्सा तक चबा डाला। हाथ का मांस नोच दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
इलाज में जुटी डॉक्टरों की टीम, हालत गंभीर
महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर लगातार उनकी जान बचाने में लगे हैं। सोमवार को उनकी एक और सर्जरी हुई ताकि बांह में फैले गंभीर जख्म में संक्रमण न फैले। सीनियर ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट डॉ. यश मोहन ने बताया कि हमने उनकी बांह को अच्छी तरह से साफ कर ऑपरेशन किया है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है. डॉक्टर ने ये भी बताया कि उनके कान की सर्जरी भी हुई है, लेकिन नुकसान इतना ज्यादा है कि आगे चलकर प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ सकती है। पीड़िता के बेटे उमंग निर्वाल ने बताया, कि उनकी मां रोज की तरह सैर पर गई थीं। तभी पड़ोसी के दो रॉटवाइलर कुत्तों ने उनपर अचानक हमला कर दिया, जिससे वाह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मालिक फरार, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फ़िलहाल वह फरार है। लेकिन पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
बैन के बावजूद शहर में खतरनाक डॉग, आंकड़े चौंकाने वाले
इस पूरी घटना ने सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, 2023 में केंद्र सरकार ने रॉटवाइलर, पिटबुल, केन कोर्सो समेत 23 आक्रामक नस्लों के कुत्तों पर बैन लगाया था। लेकिन देहरादून नगर निगम के रिकॉर्ड खुद हैरान करने वाले हैं। नगर निगम में करीब 4000 पालतू कुत्ते रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 148 रॉटवाइलर और 98 पिटबुल शामिल हैं।
प्रशासन का दावा, सख्त कार्रवाई की तैयारी
देहरादून नगर निगम की कमिश्नर नमामी बंसल ने कहा कि निगम पुलिस के साथ मिलकर ऐसे लोगों की पहचान करेगा, जो प्रतिबंधित नस्लों को पाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।