26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी सेना का विश्वसनीय एजेंट था और 2008 में मुंबई हमलों के दौरान वह खुद भी शहर में मौजूद था। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अप्रैल को उसकी प्रत्यर्पण के खिलाफ दाखिल समीक्षा याचिका खारिज किए जाने के बाद, उसे 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत लाया गया। फिलहाल राणा 26/11 आतंकी हमलों के मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है। इन हमलों में मुंबई की सड़कों और ताज होटल सहित कई स्थानों पर खूनी तबाही मचाई गई थी, जिसमें कम से कम 166 लोगों की जान गई थी।
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसियों के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। राणा ने माना कि उसने खुद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) और अन्य संवेदनशील स्थानों की रेकी की थी, ताकि हमले को अंजाम देने के लिए सटीक जानकारी जुटाई जा सके। इतना ही नहीं, राणा ने यह भी स्वीकार किया कि इस हमले की साजिश उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर रची थी। उसने यह दावा भी किया कि खाड़ी युद्ध के दौरान उसे पाकिस्तान की सेना द्वारा सऊदी अरब भेजा गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह लंबे समय से पाकिस्तान की सैन्य एजेंसियों के संपर्क में था।
उल्लेखनीय है कि जब अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राणा की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर समीक्षा याचिका खारिज कर दी, तब उसे भारत लाया गया। मई 2025 से वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है। उसके खिलाफ साजिश रचने, हत्या, आतंकवाद फैलाने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक आरोप दर्ज हैं। अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत को 9 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस भीषण हमले में 166 निर्दोष लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 10 आतंकियों ने अंजाम दिया था। उन्होंने मुंबई के प्रमुख स्थानों जैसे ताज होटल, ओबेरॉय होटल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST), और यहूदी प्रार्थना स्थल नरीमन हाउस को निशाना बनाया था। देश की सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र की सबसे बड़ी विफलताओं में गिने जाने वाले इस हमले के पीछे जिन चेहरों का अब तक सिर्फ अंदाज़ा लगाया जा रहा था, उनमें से एक चेहरा तहव्वुर राणा अब खुद सामने आकर अहम भूमिका स्वीकार कर चुका है।