सोशल मीडिया की दुनिया से एक बेहद दिल तोड़ने वाली खबर आई है। फोटोशॉप की जादूगरी और दिल छू लेने वाले मीम्स के लिए मशहूर ‘एथीस्ट कृष्णा’ अब हमारे बीच नहीं रहे। 23 जुलाई की सुबह उनका निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से निमोनिया से जूझ रहे थे। उनके जाने की पुष्टि उनके भाई ने की है।
कृष्णा उन चुनिंदा लोगों में थे जो सोशल मीडिया पर सिर्फ फॉलोअर्स नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं। ट्विटर (अब X) पर उनके करीब 4.3 लाख फॉलोअर्स थे। उनकी असली पहचान उनके मीम्स और इमोशनल फोटो एडिट्स से थी। पुराने और धुंधले हो चुके फोटो को नई जान देना या फिर किसी नेता की फोटो को मज़ेदार अंदाज़ में पेश करना, उनकी हर पोस्ट में एक खास अपनापन होता था।
कृष्णा का ह्यूमर कभी भी घटिया या तंज भरा नहीं होता था। उनकी मीम्स में साफ-सुथरी हंसी होती थी, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आती थी। उनके बनाए मीम्स ने सिर्फ हंसी नहीं दी, बल्कि कई बार लोगों के आंसू भी पोंछे। उन्होंने साबित किया कि फोटोशॉप और मीम्स सिर्फ एंटरटेनमेंट का ज़रिया नहीं हैं, बल्कि वो दिल से जुड़े जज़्बात भी बयान कर सकते हैं।
पीएम मोदी और अक्षय कुमार ने की थी तारीफ
कृष्णा की प्रतिभा सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रही। उनके काम ने आम लोगों के साथ-साथ देश की बड़ी हस्तियों का भी दिल जीता। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके एक मीम को देखकर मुस्कुरा उठे थे। वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने तो उन्हें एक खास वीडियो संदेश भेजा था। मई 2024 में चुनावी आपाधापी के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI से बनाई गई वीडियो शेयर की थी जिसमें पीएम मोदी को डांस करते हुए दिखाया गया था। उस समय ममता बनर्जी के ऐसे ही एक वीडियो को लेकर पश्चिम बंगाल में केस दर्ज कर लिया गया था।
कृष्णा ने पीएम मोदी का मीम शेयर करते हुए लिखा था, “मैं यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि ‘तानाशाह’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करवाएंगे।” पीएम मोदी ने इस पर लॉफिंग इमोजी के साथ रिएक्ट करते हुए लिखा था, “आप सभी की तरह, मुझे भी खुद को नाचते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। 😀😀😀 चुनाव के चरम मौसम में ऐसी रचनात्मकता वाकई आनंददायक है! #PollHumour”
Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance. 😀😀😀
Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour https://t.co/QNxB6KUQ3R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024
अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें वीडियो संदेश में सराहा था, जिसमें उन्होंने कहा था, “मेरे कुछ दोस्त तुम्हें जानते हैं। उन्होंने मुझे तुम्हारे कमाल के काम के बारे में बताया है।” उन्होंने कहा, “मैंने पीएम मोदी को तुम्हारी एक मीम दिखाई थी और वो खुलकर हसे थे। ऐसे ही लोगों को साफ-सुथरे ह्यूमर से हंसाते रहो, तुम्हें दुआएं मिलेंगी।” एथीस्ट कृष्णा ने यह वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा था, “यह ट्विटर पर मेरे साथ अब तक की सबसे शानदार चीज़ है। धन्यवाद @akshaykumar सर 🙏🙏“
WOOOOOW!!!!
This is the best thing that happened to me on Twitter. Thank you @akshaykumar Sir. 🙏🙏 pic.twitter.com/QOtJbTh65Z— Krishna (@Atheist_Krishna) April 24, 2019
कृष्णा के एक करीबी सोशल मीडिया दोस्त ने बताया कि 10 जुलाई को कृष्णा ने उन्हें मैसेज कर अपनी तबीयत के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था, “अगर मैं इससे बच गया तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।” दुख की बात है कि वो चमत्कार नहीं हो सका।
कृष्णा की मौत ने डिजिटल क्रिएटिविटी की दुनिया में एक शून्य पैदा कर दिया है। उनके चाहने वाले, जिनमें बड़ी संख्या में युवा क्रिएटर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स शामिल हैं, स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लोगों ने उन्हें न सिर्फ एक हंसाने वाला कलाकार, बल्कि एक भावनात्मक सहारा बताया है। ‘एथीस्ट कृष्णा’ भले अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काम, उनकी मुस्कान और उनकी कला हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।