संबंधितपोस्ट
कुछ दिन पहले कर्नाटक के गोकर्ण में रामतीर्थ हिल इलाके में एक गुफा से एक रूसी महिला और उसकी दो बेटियों को रेस्क्यू किया गया था। यह महिला नीना कुटीना है, जो अपनी 6 और 4 साल की बेटियों के साथ लंबे समय से समाज से कटकर गुफा में रह रही थी। अब इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। और वो है नीना की निजी ज़िंदगी और उसकी एक इजरायली प्रेमी ड्रोर गोल्डस्टीन के साथ पुरानी लव स्टोरी। 38 वर्षीय इजरायली संगीतकार और व्यवसायी ड्रोर इन दिनों बेंगलुरू में हैं।
गोवा में शुरू हुई थी प्रेम कहानी
नीना कुटीना की मुलाकात ड्रोर गोल्डस्टीन से साल 2017 में गोवा के अरामबोल बीच पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और प्यार हो गया। उस वक्त नीना के पहले रिश्ते से दो बेटे थे, बावजूद इसके दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया।
इजरायल भेजने की कोशिश, लेकिन रूस डिपोर्ट
गोल्डस्टीन का कहना है कि मई 2018 में उन्होंने नीना और उसके बेटों को इजरायल ले जाने की योजना बनाई थी। लेकिन डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी होने की वजह से तीनों को इजरायल के बजाय रूस डिपोर्ट कर दिया गया। बाद में वे यूक्रेन चले गए। इसी दौरान नीना और गोल्डस्टीन के बीच संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई। गोल्डस्टीन के मुताबिक नीना का व्यवहार बदल गया था और वह सिर्फ पैसों के लिए संपर्क में रहती थी।
बेटियों का जन्म और बढ़ती दूरियां
जून 2018 में नीना कुटीना ने गोल्डस्टीन को एक ईमेल भेजकर बताया कि वह गर्भवती है और एक बेटी को जन्म देने वाली है। इस खबर के बाद गोल्डस्टीन मार्च 2019 में यूक्रेन गया, जहां उसने नीना और बच्ची से मुलाकात की। आगे भी संपर्क बना रहा, लेकिन कुछ निजी कारणों से वह इजरायल लौट गया। 2020 में नीना गोवा वापस आ गई और फिर से गर्भवती हुई। मई 2020 में उसने दूसरी बेटी को जन्म दिया। गोल्डस्टीन का दावा है कि वह लगातार आर्थिक मदद करता रहा, लेकिन नीना का व्यवहार हमेशा अपमानजनक और गाली-गलौज से भरा हुआ था। गोल्डस्टीन ने दावा किया कि कुटीना समय के साथ उसका आर्थिक शोषण करने लगी। उन्होंने शिकायत में कहा, “मेरे साथ उसके व्यवहार के कारण मैंने धीरे-धीरे उससे संपर्क तोड़ लिया। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरा इस्तेमाल सिर्फ पैसों के लिए किया जा रहा है।”
बेटियों से मिलना मुश्किल, ब्रेनवॉश का आरोप
गोल्डस्टीन का सबसे बड़ा आरोप यही है कि नीना कुटीना ने उसकी बेटियों को उससे मिलने नहीं दिया। वह जब भी भारत आता, तो नीना जानबूझकर बेटियों को छिपा लेती। गोल्डस्टीन ने कहा कि नीना ने उनकी बेटियों को उनके खिलाफ ब्रेनवॉश कर दिया था। जब भी होटल में मुलाकात की कोशिश की जाती, तो नीना आक्रामक हो जाती और बेटियों को उनसे दूर रखने की कोशिश करती। गोल्डस्टीन ने यह भी बताया कि नीना अपनी बेटियों की पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं थी। वह स्कूल या किसी भी तरह की औपचारिक शिक्षा को लेकर विश्वास नहीं रखती थी। जब भी इस विषय पर बातचीत होती, नीना टाल जाती थी।
बेटे की मौत के बाद पूरी तरह गायब
अक्टूबर 2024 में नीना कुटीना के पहले बेटे की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उस मुश्किल वक्त में भी गोल्डस्टीन ने उसकी आर्थिक मदद की और गोवा के एक होटल में रहने का इंतजाम किया। लेकिन यहां भी उसे बेटियों से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद नवंबर में जब गोल्डस्टीन नेपाल से लौटकर भारत आया, तो नीना और बेटियां गायब थीं।
गोकर्णा में छिपकर रह रही थी नीना
गोल्डस्टीन को बाद में पता चला कि नीना कुटीना अपनी बेटियों के साथ कर्नाटक के गोकर्णा चली गई है और वहां बिना किसी को बताए गुमनामी में रह रही थी। कई बार फोन करने और संपर्क करने की कोशिशों के बावजूद कोई जवाब नहीं आया। तब गोल्डस्टीन ने 14 दिसंबर 2024 को पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गोल्डस्टीन की अपील
गोल्डस्टीन ने कहा, “मैं सिर्फ अपनी बेटियों की चिंता करता हूं। उन्हें न तो स्कूल भेजा जा रहा है, न ही समाज के दूसरे बच्चों के साथ घुलने-मिलने दिया जा रहा है। मैं उन्हें आर्थिक और भावनात्मक दोनों रूप से सपोर्ट करना चाहता हूं, लेकिन नीना मुझे ऐसा करने से रोक रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मिसिंग रिपोर्ट का मकसद केवल अपनी बेटियों की सही लोकेशन और हालात जानना है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, और नीना कुटीना की यह रहस्यमयी गुफा-गाथा अब एक गहरी पारिवारिक और कानूनी जटिलता बन चुकी है।