इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने CBI जांच की औपचारिक मांग की है। विपिन रघुवंशी की यह मांग उस ऑडियो कॉल के लीक होने के बाद आई है, जिसमें राजा की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को जेल में रहते हुए अपने परिवार से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। यह ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विपिन रघुवंशी का आरोप है कि यह कॉल इस बात का सबूत है कि सोनम रघुवंशी का परिवार जांच को प्रभावित कर रहा है और पुलिस को गुमराह कर रहा है। जबकि कुछ आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
शादी के बाद हनीमून पर गया था दंपती, मिला राजा का शव
29 वर्षीय बिजनेसमैन राजा रघुवंशी इंदौर के रहने वाले थे और उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोनम से शादी की थी और दोनों मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) हनीमून पर गए थे। 23 मई को राजा के लापता होने की खबर आई और फिर 2 जून को उनका शव वेई सौदोंग वॉटरफॉल के पास एक खाई में मिला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या एक साजिश के तहत की गई। इसमें सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा और कुछ सुपारी किलर्स को भी गिरफ्तार किया गया। सोनम पर आरोप है कि उसने हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।
सोनम रघुवंशी की लीक कॉल से खुली बड़ी साजिश की परतें
अब जो कॉल सोशल मीडिया पर लीक हुई है, वह जेल से की गई है। विपिन का कहना है कि सोनम रघुवंशी ने जेल में रहते हुए अपने भाई गोविंद और अन्य रिश्तेदारों से करीब 4 से 5 बार बात की है। जबकि पुलिस ने पहले इनकार किया था कि उसे जेल से किसी से बात करने की इजाज़त दी गई थी। विपिन ने कहा, “यह साफ है कि सोनम का परिवार शुरू से ही इस साजिश में शामिल रहा है। अब सिर्फ सोनम ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार की जांच होनी चाहिए।”
परिवार ने उठाई CBI जांच की मांग
इन नए खुलासों के बाद रघुवंशी परिवार का भरोसा स्थानीय पुलिस पर से उठ गया है। विपिन रघुवंशी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि केस को सीबीआई को सौंपा जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। विपिन ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि इतने गंभीर अपराध के बावजूद आरोपियों की पुलिस रिमांड नहीं बढ़ाई गई और कुछ को जमानत भी मिल गई। उन्होंने कहा, “यह जांच को कमजोर करने की साजिश है।”
क्राइम सीन का रिक्रिएशन, लेकिन अब भी कई सवाल
इस महीने की शुरुआत में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों को लेकर क्राइम सीन को दोबारा रीक्रिएट किया था। इस प्रक्रिया से जांच अधिकारियों को घटनाक्रम को समझने में मदद मिली। हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया दूसरा हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है और उसकी तलाश जारी है। विपिन ने यह भी शक जताया कि हत्या का एक मकसद लूटपाट भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि राजा ने सोनम को शादी के बाद करीब 10 लाख रुपये के गहने दिए थे, जो अब तक नहीं मिले हैं। उन्हें शक है कि यह गहने या तो लूट लिए गए या छुपा दिए गए हैं।
सोनम रघुवंशी को लेकर जनता और परिजन में बढ़ रहा गुस्सा
रघुवंशी परिवार ने अपने इंदौर स्थित घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं, जिन पर लिखा है, “मैं मरा नहीं… मुझे मारा गया।” यह पोस्टर परिवार की नाराजगी और न्याय की मांग को दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि अब सिर्फ सोनम ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार और सभी संदेहास्पद लोगों की जांच होनी चाहिए। लीक कॉल के बाद उन्होंने जांच एजेंसियों की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं।
न्याय की उम्मीद अब CBI से
राजा रघुवंशी का परिवार अब यही मानता है कि अगर इस मामले में न्याय चाहिए तो केस को सीबीआई के हवाले किया जाए। वे लगातार आवाज़ उठा रहे हैं कि इस साजिश में शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए। यह केस अब देशभर में सुर्खियों में आ गया है और कानून व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना है कि क्या केंद्र सरकार इस केस की जांच सीबीआई को सौंपती है या नहीं।