वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल Y की कीमतें जारी कर दी हैं। यह टेस्ला की भारत में आधिकारिक लॉन्च का बड़ा हिस्सा है। टेस्ला के Y RWD मॉडल की ऑन-रोड शुरुआती कीमत 61.07 लाख रुपये रखी गई है। इसके लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह 69.15 लाख रुपये है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई जैसे तीन प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी। कंपनी 2025 की तीसरी तिमाही से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।
भारत में क्यों है इतनी अधिक कीमत?
अगर अमेरिका की बात करतें तो यही कार वहां पर 44 हजार 990 डॉलर (लगभग 38 लाख रुपये) में मिल रही है। महत्वपूर्ण प्रश्न यह कि भारत में इसकी इतनी अधिक कीमत क्यों? इसके पीछे का पहला कारण इस पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी है। भारत में विदेशी कार (CBU- Completely Built Unit) पर 70 फीसदी तक टैक्स लगता है। एक कार पर ही 21 लाख से ज्यादा टैक्स देना पड़ता है। दूसरा कारण लॉजिस्टिक्स खर्च है, जोकि चीन के शंघाई प्लांट से मुंबई लाई गई हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट और कस्टम पर भी भारी खर्च आता है। भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगने के चलते इस कार की कीमत अमेरिका या चीन में इसकी वास्तविक कीमत से काफी ज्यादा होगी.
किस मॉडल की कितनी है रेंज
जानकारी हो कि भारत में टेस्ला Model Y दो वेरिएंट्स (Standard RWD और Long Range RWD. Standard) में पेश की जाएगी। वेरिएंट में 60kWh की LFP बैटरी दी जाएगी, जो लगभग 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी और यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार लगभग 5.6 सेकंड में पकड़ सकती है. दूसरी तरफ, Long Range RWD वेरिएंट में 75kWh की NMC बैटरी होगी, जिसकी रेंज 622 किलोमीटर तक है और ये SUV 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।
मिलेंगे ये हाई-टेक फीचर्स
टेस्ला के Y मॉडल को भारत में कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, रियर सीट के लिए अलग टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें दी जा सकती हैं। इसमें टेस्ला का प्रीमियम साउंड सिस्टम और Tesla ऐप के जरिए रियल-टाइम कंट्रोल की सुविधा दी जाएगी। ये सभी फीचर्स इस मॉडल को तकनीक के मामले में एक कदम आगे रखते हैं।
भारत में बढ़ रही ईवी की बिक्री
जानकारी हो कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। पिछले जून माह में ही इलेक्ट्रिक पैसेंजर्स व्हीकल्स की सेल 13,178 यूनिट्स रही है। इससे ऑटोमोबाइल मार्केट में पैसेंजर्स व्हीकल्स EVs की हिस्सेदारी बढ़कर 4.4% पर पहुंच गई है। इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए एलन मस्क की बहुतचर्चित कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई है। मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का शोरूम खुल गया है।
महाराष्ट्र में दिखेगा टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम: फडणवीस
इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम सभी के लिए बहुत हर्ष की बात है कि वर्षों से जिसका इंतजार हम कर रहे थे, वो टेस्ला कार। आज टेस्ला का शोरूम मुंबई में खुल गया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने मुंबई से अपनी शुरुआत करने की घोषणा की है। अभी-अभी हमने उसका उद्घाटन भी किया है। टेस्ला मुंबई में एक्स्पीरियंस सेंटर के साथ-साथ डिलीवरी की व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और सर्विसिंग की व्यवस्था ला रहा है। टेस्ला ने महाराष्ट्र और मुंबई को चुना, मुझे इस बात की भी खुशी है क्योंकि आज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के क्षेत्र में महाराष्ट्र लीडर बन चुका है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको-सिस्टम महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा।’
किस मॉडल की कितनी कीमत
टेस्ला की इस मॉडल रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 59.89 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है, जिसकी ऑन रोड प्राइस 61.07 लाख रुपये पड़ने वाली है. इसी मॉडल में रेड वेरिएंट में लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 68.14 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है, जिसकी ऑन रोड प्राइस 71.02 लाख रुपये पड़ेगी.