बिहार में वोटर लिस्ट अपडेशन का काम चल रहा है। इसके लिए गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) का काम जारी है। सोमवार की शाम तक 2.88 करोड़ (36.47%) गणना प्रपत्र जमा हो चुके हैं। यह बिहार के कुल 7.90 करोड़ नामांकित मतदाताओं का 36.47% है। इसके साथ ही 11.26% फॉर्म ECINET पर अपलोड भी हो चुके हैं। इधर, इसको लेकर राजनीति भी गर्म है। इस बीच उपमुख्यमंत्री और BJP नेता सम्राट चौधरी ने किशनगंज में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए असामान्य रूप से बढ़े आवेदनों को लेकर घुसपैठ का मुद्दा उठाया है। उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनवरी से मई तक किशनगंज में हर महीने 26,000-28,000 आवेदन आते थे, लेकिन छह दिन में ही 1,27,000 आवेदन आ गए, जो चौंकाने वाला है. सम्राट चौधरी ने इसे घुसपैठियों की मौजूदगी का संकेत बताया।
किशनगंज में आवासीय प्रमाण पत्र पर सवाल
सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए पूरी स्वतंत्रता दी है। इसके तहत परिवार के सदस्य बता सकते हैं कि कोई व्यक्ति बाहर गया है, लेकिन किशनगंज में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आए आवेदनों की संख्या चौंकाने वाली है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जमीन के कागजात या SC/ST प्रमाण पत्र बनाने में समय लगता है, लेकिन आवासीय प्रमाण पत्र तुरंत बन जाता है। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि यह स्थिति बिहार में घुसपैठियों की मौजूदगी को बताती है, खासकर सीमांचल क्षेत्र में।
तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
तेजस्वी यादव के ‘पाताल का रास्ता’ वाले सवाल पर चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, जिनके पिताजी ने चारा खाया, माता-पिता और पूरा परिवार जमीन लिखवाता रहा, उन्हें अपराध का रास्ता समझ नहीं आएगा। उन्होंने RJD पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को ‘गुंडागर्दी’ को बढ़ावा देने वाला बताया जो मुख्यमंत्री आवास से संचालित होती थी।
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अमित मालवीय का भी तंज
इधर, बिहार के मुस्लिम बहुल जिलों में आधार सैचुरेशन 100% से अधिक होने पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुस्लिम इलाकों में आधार सैचुरेशन 100 प्रतिशत से अधिक कैसे हो गया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि किशनगंज में 126%, कटिहार में 123%, अररिया में 123% और पूर्णिया में 121% आधार सैचुरेशन है। कहा कि यह सवाल उठता है कि ये अतिरिक्त आधार कार्ड किसके लिए बनाए गए हैं और क्यों? उन्होंने कहा कि यह बताता है कि बिहार में घुसपैठिये किस कदर पैर जमा चुके हैं।