फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर इन दिनों काफी विवाद देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की कहानी को लेकर कई लोगों को आपत्ति है, जिसके चलते इसके निर्माता अमित जानी को लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं। इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अमित जानी की सुरक्षा का फैसला किया और इसके बाद उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
निर्माता को मिल रही थीं धमकियां
अमित जानी, जो कि उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, राजनीति के साथ-साथ मनोरंजन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। ‘उदयपुर फाइल्स’ उनकी पहली प्रमुख फिल्म परियोजना है, जो अपने विषय और विवादों के कारण पहले ही सुर्खियों में आ चुकी है।
अमित जानी ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से धन्यवाद भी व्यक्त किया।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने केंद्र से मुझे Y कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई।”
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में कुछ संवेदनशील मुद्दे उठाए गए हैं, जो कुछ खास वर्गों को आहत कर सकते हैं। इसी कारण फिल्म का विरोध भी लगातार हो रहा है और निर्माता को निशाना बनाया जा रहा है।
Y श्रेणी में तैनात होते हैं 8 से 11 सुरक्षा कर्मी
Y श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत 8 से 11 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं। इनमें 1 या 2 एनएसजी कमांडो, और बाकी सशस्त्र पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है जिनकी जान को गंभीर खतरा हो और जिनका सामज या राजनीति में बड़ा असर हो।
केंद्र सरकार के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने इस सुरक्षा को स्वीकृति दी, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों को अमित जानी के नोएडा स्थित आवास पर तैनात कर दिया गया है।
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर कानूनी प्रक्रिया जारी
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ वर्ष 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। आरोप था कि कन्हैयालाल ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद उनकी दुकान में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी। लेकिन कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट भेज दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वे अब अपनी दलीलें हाईकोर्ट में पेश करें। दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को करने का फैसला किया।
फिल्म में किए गए बदलाव, 8 अगस्त को रिलीज
फिल्म को लेकर आरोप है कि इससे लोगों के बीच धर्म को लेकर झगड़ा हो सकता है, एक समुदाय को निशाना बनाती है। इन चिंताओं के चलते फिल्म में 6 महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं ताकि कोई वर्ग आहत न हो। फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विजय राज निभा रहे हैं। यह फिल्म अब 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।