शुक्रवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट टर्मिनल की कांच तोड़ने की कोशिश करने वाले 25 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद अशरफुल के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के नारायणगंज के रहने वाले हैं। वह सिंगापुर से इंडिगो की एक फ्लाइट से दोपहर को कोलकाता पहुंचे थे। उनका अगला सफर ढाका के लिए एक कनेक्टिंग फ्लाइट पर था।
अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट लाउंज में की कांच तोड़ने की कोशिश
टर्मिनल के अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट लाउंज में इंतजार के दौरान, अशरफुल ने अचानक टर्मिनल की कांच की दीवार को तोड़कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने का प्रयास किया। उनकी इस हरकत को देखकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में उन्होंने अशरफुल से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान मानसिक स्थिति पर सवाल
पूछताछ के दौरान, अशरफुल ने कई असंगत और अस्पष्ट बयान दिए, जिससे अधिकारियों को उनकी मानसिक स्थिति और उनके उद्देश्यों को लेकर शंका हुई। CISF ने उनकी कड़ी जांच के बाद उन्हें NSCBI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। उसी दिन शाम को बिधान नगर पुलिस ने अशरफुल को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह सिंगापुर में रहकर काम कर रहा था। अब उनकी हरकत के पीछे की वजह जानने के लिए और जांच चल रही है।
अवैध आवास मामले में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
इससे पहले मंगलवार को कोलकाता पुलिस की एंटी-राउडी स्क्वाड ने एक बांग्लादेशी महिला शांता पाल (28) को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया। वह बांग्लादेश के बरिसाल की निवासी है और कोलकाता के जादवपुर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। उसकी जगह से दो आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड और राशन कार्ड बरामद किए गए। उसके मकान की विस्तृत तलाशी के दौरान, उसके नाम पर कई बांग्लादेशी पासपोर्ट, रीजेंट एयरवेज (बांग्लादेश) का कर्मचारी कार्ड, ढाका में माध्यमिक शिक्षा का एडमिट कार्ड, दो अलग-अलग पते पर दर्ज आधार कार्ड, एक भारतीय वोटर/ईपीसी कार्ड और राशन कार्ड भी जब्त किए गए, जो सभी अलग-अलग पते पर पंजीकृत थे।
इन घटनाओं से पता चलता है कि कोलकाता में सीमा सुरक्षा और अवैध आव्रजन को लेकर कड़ी निगरानी और कार्रवाई जारी है।