प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन समस्या का हल शांतिपूर्ण तरीके से हो। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है। वहीं, पुतिन ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत की जानकारी दी।
भारत हमेशा से रहा है शांति का पक्षधर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से बात करते हुए यूक्रेन समस्या का शांतिपूर्ण समाधान कूटनीतिक और बातचीत के माध्यम से करने की अपील करते हुए कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है। उन्होंने दोहराया कि भारत इस संबंध में रूस के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान दोनों नेता आपसी नजदीकियों को याद करते हुए हमेशा इसे कायम रखने पर सहमत हुए।
अलास्का में हुई थी ट्रंप और पुतिन की मुलाकात
बता दें कि 15 अगस्त को अलास्का में राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर वार्ता हुई। हालांकि, इस वार्ता में कोई युद्ध को लेकर कोई निर्णायक फैसला नहीं निकला। दूसरी तरफ सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की से बातचीत होने ही।