उत्तर प्रदेश के झाँसी में एक बड़ी घटना हुई है। अफरोज अली नाम के शख्स ने खुद को समीर आर्य बताकर एक हिंदू लड़की से दोस्ती की और फिर उसे धोखा दिया। उसने लड़की के साथ गलत काम किया और जब उसकी सच्चाई सामने आई, तो उस पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। बाद में वह लड़की के घर आया और जहर खाने का नाटक किया। लड़की की माँ ने हिंदू संगठन की मदद से पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
फेसबुक पर शुरू हुई धोखे की दोस्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब तीन साल पहले एक युवती की फेसबुक पर समीर आर्य नाम के लड़के से दोस्ती हुई। बाद में पता चला कि उसका असली नाम अफरोज अली है। उसने लड़की को झूठे प्यार में फंसाया और शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। जब लड़की को उसकी सच्चाई और धर्म के बारे में पता चला, तो उसने उससे दूर रहने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद अफरोज ने उसे तंग करना शुरू कर दिया।
धमकियों और शादी का दबाव
अफरोज ने युवती को डराने के लिए उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उसने युवती पर निकाह करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता की माँ ने बताया कि 2023 में भी इस मामले की शिकायत उन्होनें पुलिस में की थी। तब अफरोज के माता-पिता ने वादा किया था कि उनका बेटा अब युवती को तंग नहीं करेगा। लेकिन अफरोज ने इस वादे को तोड़ा और वह युवती को बार-बार परेशान करता रहा। उसने युवती को घर से उठाकर ले जाने की धमकियाँ भी दीं, जिससे पीड़िता और उसका परिवार डर में जीने लगा।
हंगामा और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
10 अगस्त 2025 को अफरोज ने युवती के घर पहुँचकर जहर खाने का नाटक किया और वहाँ खूब हंगामा मचाया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पीड़िता की माँ ने हिंदू संगठन की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अफरोज को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। इस मामले ने स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा किया है, और पुलिस अब इसकी गहन जाँच कर रही है।