इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ा अब एक नया मामला सामने आया है, जिसने इस केस को और भी उलझा दिया है। इस बार राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि सचिन ने उससे झूठ बोलकर मंदिर में शादी की और फिर उसका शारीरिक शोषण किया। इस मामले ने रघुवंशी परिवार की पहले से विवादों में घिरी छवि को और ज्यादा सवालों के घेरे में ला दिया है।
मंदिर में शादी का दावा, फिर किराए के मकान में रखा
पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि लगभग दो साल पहले, सचिन रघुवंशी ने उसे भरोसे में लेकर एक मंदिर में शादी रचाई थी। शादी के बाद, सचिन ने उसे किराए के मकान में रखा और उसके खर्चे उठाता रहा। महिला के अनुसार, वह इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह से गंभीर थी और खुद को सचिन की पत्नी मानती थी। जनवरी 2024 को महिला ने एक बेटे को जन्म दिया।
महिला ने आरोप लगाया है कि बच्चे के जन्म के तीन-चार महीने बाद, सचिन ने उससे पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया। काफी समय तक कोई जवाब न मिलने के बाद जब महिला ने सचिन की निजी ज़िंदगी के बारे में जानकारी निकाली तो परेशान करने वाली सच्चाई सामने आईसचिन पहले से शादीशुदा था और उसकी दो बेटियाँ भी हैं। महिला का कहना है कि सचिन ने उसे बताया था कि वह अपनी पत्नी से तलाक ले चुका है, जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं था।
परिवार पर बेटे को छीनने और पैसे का लालच देने का आरोप
महिला ने और भी चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उसने दावा किया कि सचिन के परिवार ने ₹10-15 लाख रुपए का लालच देकर उसके बेटे को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने उसे धमकाया और अपने रिश्ते को सार्वजनिक न करने के लिए दबाव बनाया। महिला ने 06 अक्टूबर 2024 को सचिन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी, लेकिन तब से लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
05 अगस्त 2025 को सचिन के घर पहुंची पीड़िता, मिला ताला
घटनाओं की कड़ी में नया मोड़ तब आया जब पीड़िता, 05 अगस्त 2025 को सचिन रघुवंशी के घर पहुंची। महिला ने दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन सचिन और उसके परिवार ने दरवाज़ा खोलने से इनकार कर दिया।
वहीं दूसरी ओर, सचिन रघुवंशी और उनके परिवार ने महिला के लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने दावा किया कि महिला झूठ बोल रही है और रघुवंशी परिवार की छवि खराब करने की साजिश कर रही है।
पुलिस जाँच जारी, मामला संवेदनशील
इस पूरे मामले की पुलिस जांच जारी है और क्योकि इसमें एक ऐसे परिवार का नाम सामने आ रहा है जो पहले से हत्या के केस में विवादों में रहा है, इसलिए प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है। पीड़िता का कहना है कि वह अब न्याय के लिए कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाएगी।
राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद अब उनके बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर लगे ये आरोप पूरे परिवार को एक बार फिर विवादों में ले आए हैं। जहां महिला न्याय की गुहार लगा रही है, वहीं आरोपी पक्ष इसे झूठा और साजिश बता रहा है। आने वाले समय में यह देखना होगा कि पुलिस की जांच और कानूनी कार्यवाही किस दिशा में जाती है।