ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। शुरू में इसे दहेज हत्या का मामला माना गया, लेकिन अब यह केस उलझता जा रहा है। निक्की के परिवार का कहना है कि उनके पति और ससुराल वालों ने दहेज और निजी झगड़ों की वजह से उन्हें जिंदा जलाया। वहीं, उनके पति के रिश्तेदार बताते है कि यह हादसा रसोई में सिलेंडर फटने से हुआ हैं। हाल ही में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसने इस केस को और घुमा दिया है, जिससे अब और भी सवाल खडे हो गये है।
सीसीटीवी फुटेज
सोशल मीडिया पर वायरल एक नए सीसीटीवी वीडियो ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। यह फुटेज सिरसा गांव में भाटी परिवार के घर के सामने वाली एक दुकान से ली गई है। इसमें 21 अगस्त की शाम करीब 5:42 बजे विपिन भाटी यानि निक्की का पति, दुकान पर खड़ा दिखाई देता है। वीडियो में विपिन, जो चेक शर्ट और नीली पैंट पहने हुए है, दो-तीन लड़कों से बात कर रहा है। शाम 5:47 बजे अचानक हंगामा शुरू होता है, और विपिन अपने घर की ओर भागता है, उसके पीछे एक बुजुर्ग व्यक्ति भी दौड़ता है।
कुछ ही पल बाद विपिन फिर से घबरा कर बाहर आता है, और आसपास खड़े लोगों को कुछ इशारा करके पास खड़ी सफेद कार में बैठ जाता है। वीडियो में समय 5:45 से 5:48 बजे तक का है, जो निक्की के परिवार के हमले के दावे के समय से मेल खाता है।
पुलिस ने कहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी सच्चाई की जांच अभी बाकी है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है, लेकिन पुलिस ये पता लगा रही है कि वह वीडियो असली है या नहीं, और कब का है, ताकि इसे बाकी सबूतों से मिलाया जा सके।
यह हत्या है या हादसा?
इस मामले को सीसीटीवी फुटेज ने और पेचिदा बना दिया है। निक्की की बहन कंचन, जिसकी शादी उसी परिवार में हुई है, उसने आरोप लगाया है कि विपिन और उसके घरवालों ने निक्की को जलाया। कंचन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो डाले हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि विपिन निक्की को बालों से खींच रहा है और मजाक उड़ाते हुए कह रहा है “वीडियो बना”। दूसरे वीडियो में निक्की आग में जलती हुई सीढ़ियों पर दिख रही है। हालांकि, विपिन के रिश्तेदारों का कहना है कि ये वीडियो पुराने हैं, और 21 अगस्त के दिन के नहीं हैं।
वहीं, विपिन का चचेरा भाई देवेंद्र कुछ और ही कहानी बता रहा है। उसके मुताबिक निक्की रसोई में सिलेंडर फटने से जली थी, और उस वक्त विपिन घर के बाहर था। जब हंगामा हुआ तो वह घर के अंदर आया। देवेंद्र का दावा है कि अस्पताल ले जाते वक्त निक्की ने खुद कहा था कि सिलेंडर फटा था। लेकिन कंचन ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में पुलिस के सामने दो बिल्कुल अलग कहानियाँ हैं।
पुलिस जांच
पुलिस ने विपिन भाटी, उनके भाई रोहित और माता-पिता दया और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया है। वे मामले की हर दिशा से जांच कर रही है। चाहे वो दहेज की मांग हो, घरेलू हिंसा हो या आत्महत्या।
पुलिस अब वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के समय की जांच कर रही है, ताकि सच पता चल सके। साथ ही उस अस्पताल की भी जांच हो रही है जहां निक्की को भर्ती किया गया था, ये जानने के लिए कि क्या उसने डॉक्टरों से कहा था कि सिलेंडर फटा था।
अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर आए वीडियो देखकर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता। हर वीडियो और बयान की जांच की जा रही है ताकि सच सामने आ सके।
पुलिस को यह भी पता चला है कि जिस दिन घटना हुई, उस दिन निक्की और विपिन में जोरदार झगड़ा हुआ था। निक्की के परिवार का कहना है कि निक्की फिर से ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहती थी, लेकिन विपिन को यह पसंद नहीं था। परिवार का आरोप है कि इसी झगड़े में विपिन ने गुस्से में आकर निक्की को जला दिया।
सोशल मीडिया पर हंगामा और जनता का गुस्सा
इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है, खासकर उन वीडियो की वजह से जो बहुत परेशान करने वाले हैं। कई लोग निक्की के परिवार का समर्थन कर रहे हैं और इसे दहेज हत्या का मामला मानते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि बिना ठोस सबूत के सोशल मीडिया पर फैसला नहीं लिया जाना चाहिए।
निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में होने की वजह से मामला और भावनात्मक हो गया है। बहुत से लोग कंचन की तरफ से अपने ससुराल वालों के खिलाफ आवाज उठाने को एक बहादुरी भरा कदम मान रहे हैं। हालांकि कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या कंचन ने जो वीडियो शेयर किए हैं, वे वाकई 21 अगस्त की घटना के हैं या किसी पहले के वक्त के है।
सच का इंतजार और न्याय की मांग
निक्की भाटी का मामला सिर्फ दहेज का नहीं है, यह एक ऐसा जटिल केस बन गया है जिसमें कई तरह के सबूत, दावे और सोशल मीडिया पर फैली कहानियाँ शामिल हैं। एक तरफ निक्की का परिवार कहता है कि उसे दहेज और अपनी आज़ादी की वजह से मारा गया, जबकि विपिन के परिवार वाले इसे रसोई में हुआ एक हादसा बता रहे हैं।
सीसीटीवी, वायरल वीडियो और दोनों पक्षों की अलग-अलग बातों के बीच अभी तक सच्चाई साफ नहीं हो पाई है। लेकिन एक बात तय है। एक जवान लड़की की दर्दनाक हालात में मौत हुई है। अब पुलिस की ज़िम्मेदारी है कि वह इन सभी बातों को ठीक से जांचे, सच तक पहुंचे और न्याय दिलाए।