भारतीय जनता पार्टी की ओर से कमल सखी मंच का आयोजन कराया जा रहा है। इसके तहत 19 अगस्त को दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में सुंदर कांड का पाठ कराया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और उनकी पत्नी नीलम रूडी की ओर से कराया जाएगा।
अजय भाई करेंगे सुंदरकांड का पाठ
कमल सखी मंच के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्र मंदिर दिल्ली के अजय भाई सुंदर कांड का पाठ करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शांम पांच से सात बजे तक होगा। इसके तहत शाम 5 से 5:30 तक कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद अजय भाई सुंदर कांड का पाठ करेंगे। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
क्या है कमल सखी मंच
संसद के प्रत्येक सत्र से पहले कमल सखी मंच का कार्यक्रम होता है। इसका उद्देश्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का परिवार समेत सबसे वार्तालाप करना और पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना है। बीजेपी के एक पार्टी एक परिवार वाली भावना को भी इसके माध्यम से बल मिलता है। वैसे समय समय पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।
पहलगाम हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पहलगाम हमले और विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अपिर्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हम अपनी संवेदानाएं प्रकट करते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम को दी बधाई
सांसद श्री रूडी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने इसके लिए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन देश और आतंकियों समेत विश्व को भारत का संदेश गया। भारत अब किसी भी हालत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।