छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से देवी देवताओं का अपमान करने के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अलग–अलग जिलों से हिन्दू देवी–देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने और उनका अपमान करने की खबरें इन दिनों सुर्खियां बन रही हैं। हिन्दु समुदाय की अस्था को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है। अब इसी कड़ी में कांकेर जिले से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद हिन्दू समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। भगवान की मूर्तियों का अपमान करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दनादन बरसा रहे थप्पड़
जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा यह वीडियो कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है। यहां कुछ युवक नशे की हालत में भगवान राम और हनुमान जी की मूर्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की नशेड़ी युवक भगवान की मूर्ति पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। वीडियो भी इन युवकों ने ही बनाया है। ये वीडियो सामने आया देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हिन्दू संगठनों ने एसपी को दिया ज्ञापन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक नशे की हालत में भगवान की मूर्ति पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। वहीं एक युवक हनुमान जी की मूर्ति पर पैर रखकर बैठा है। इस वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। हिंदू संगठनों ने युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू संगठनों ने स्थानीय एसपी, कोंडागांव को इस मामले को लेकर ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल युवकों की शिनाख्त की और कोंडागांव जिले से 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिक है। संभावना जताई जा रही है कि कांकेर पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।