तियानजिन (चीन) में हुए SCO समिट में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में सवार होकर मीटिंग स्थल पर पहुंचे, तो यह केवल दोस्ताना इशारा नहीं था। यह पूरी दुनिया को दिया गया एक संदेश था-भारत और रूस की दोस्ती अटूट है और वैश्विक दबावों के बावजूद दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे।
अमेरिका को साफ जवाब: राष्ट्रहित पहले
हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगा दिया था क्योंकि भारत रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है। लेकिन पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि भारत अपने नागरिकों के हित में फैसले करेगा, चाहे वॉशिंगटन नाराज़ क्यों न हो। यह वही आत्मविश्वासी भारत है जो न तो झुकता है और न दबाव में आता है।
RIC: तीन ताकतें, नया समीकरण
रूस, भारत और चीन-ये तीनों मिलकर RIC त्रिकोण बनाते हैं।
रूस: ऊर्जा का भंडार
भारत: विशाल बाज़ार और तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
चीन: विनिर्माण और निवेश की ताकत
ये तीनों मिलकर न केवल एशिया, बल्कि पूरी दुनिया के शक्ति-संतुलन को बदल सकते हैं।
मोदी-शी मुलाक़ात: रिश्तों को नई दिशा
समिट के दौरान पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 50 मिनट लंबी मीटिंग हुई। 2020 के गलवान संघर्ष के बाद यह पहली लंबी आमने-सामने की बातचीत थी। मोदी ने साफ कहा कि रिश्ते “आपसी विश्वास और सम्मान” पर टिके होने चाहिए। यह भारत की दृढ़ता और संतुलनकारी भूमिका का सबूत है।
पाकिस्तान का अलग-थलग पड़ना
समिट का एक और दिलचस्प पल तब आया जब मोदी और पुतिन साथ चलते रहे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ अकेले खड़े रह गए। यह तस्वीर सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि SCO में पाकिस्तान की घटती अहमियत का प्रतीक है।
भारत का बढ़ता कद: अब ‘फॉलोअर’ नहीं, ‘लीडर’
बीते दशकों तक भारत को अक्सर “संतुलन साधने वाला” देश कहा जाता था। लेकिन मोदी युग में भारत अब “मार्गदर्शन करने वाला” देश बन चुका है। SCO की तस्वीरों से लेकर भारत की सख्त विदेश नीति तक, सब यही बताते हैं कि 21वीं सदी के शक्ति समीकरण में भारत अब केंद्र में है।
समय RIC का है, नेतृत्व भारत के पास
आज जब पश्चिम और अमेरिका अपनी-अपनी धुरी मजबूत करने में लगे हैं, तब भारत ने दुनिया को दिखाया है कि बिना भारत के कोई भी वैश्विक समीकरण अधूरा है। SCO समिट में मोदी-पुतिन की साझा कार यात्रा और चीन से सीधी बातचीत ने यह साफ कर दिया कि भारत अब केवल खेल का हिस्सा नहीं, बल्कि खेल का निर्णायक खिलाड़ी है।