पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में दिन-रात मेहनत कर विजय सुनिश्चित करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के कंधों पर अब बंगाल फतह की सबसे बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है।
बुधवार शाम बिहार की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित रात्रिभोज में नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ उन विशेष नेताओं को भी आमंत्रित किया, जिन्होंने बिहार में उम्मीदवारों को जिताने के लिए राज्य की सीमाओं से निकलकर ज़मीनी स्तर पर काम किया था।
इस डिनर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी ने राजनीतिक संदेश को और भी स्पष्ट कर दिया।
अमित शाह का संदेश: अब बंगाल की बारी
सूत्रों के अनुसार, डिनर के दौरान अमित शाह ने सभी नेताओं और प्रभारियों का आभार जताते हुए साफ शब्दों में कहा कि—
“चुनाव में 1 प्रतिशत का योगदान भी बड़ा होता है, लेकिन कोई यह न समझे कि जीत सिर्फ उसी की वजह से मिली है… घमंड से पार्टी का नुक़सान होता है। आपकी भूमिका ‘जहां कम, वहां हम’ की थी, और अब आपको वही भूमिका बंगाल में निभानी है।”
शाह का संदेश सीधे-सीधे इस बात का संकेत था कि बिहार में इस्तेमाल की गई माइक्रो-मैनेजमेंट रणनीति, बूथ-लेवल एक्टिविज़्म और साइलेंट वोटर आउटरीच मॉडल को अब पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा।
मोदी का इशारा, शाह का संदेश – अब पूरा फोकस बंगाल
इससे पहले पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में ‘गंगा का बिहार से बंगाल की ओर बहना’ का जिक्र करके संकेत दे दिया था कि अगला बड़ा राजनीतिक अभियान बंगाल ही है।
मोदी और शाह दोनों के इन संकेतों ने पार्टी तंत्र में यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले महीनों में भाजपा पूरी क्षमता से बंगाल के रण में उतरने जा रही है।
बिहार से बंगाल: संगठनात्मक शक्ति का ट्रांसफर
बिहार में जिस तरह नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जातीय समीकरण, बूथ प्रबंधन और विपक्षी भ्रम तोड़ने की रणनीति को सफल बनाया, अब वही टीम बंगाल में ज़मीनी जिम्मेदारी निभाएगी।
जेपी नड्डा और अमित शाह की संयुक्त रणनीति यह है कि—
बिहार में विजय का जो फॉर्मूला काम आया, उसी फॉर्मूले को बंगाल में ‘ऑपरेशन एक्सपेंशन’ के तौर पर लागू किया जाए।
पार्टी की नजरें इस समय बंगाल मेंTMC के भीतर की उठापटक के साथ साथ विपक्षी वाम-कांग्रेस के खाली स्पेस पर भी है। साथ ही पार्टी की नज़रें मतुआ और उत्तर बंगाल के वोट बैंक पर भी टिकी हैं, जिसमें बिहार की टीम का उपयोग सबसे प्रभावी हथियार की तरह किया जा सकता है।





























