पीेएम मोदी (pm modi) इन दिनों चार दिवसीय यात्रा पर हैं, 16 दिसंबर 2025 को पीेएम मोदी इथियोपिया (Ethiopia) पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने खुद वहां के पीेएम अबी अहमद अली (Abiy Ahmed Ali) पहुंचे. वहां दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूत बनाने और कई अहम मद्दों पर चर्चा हुई. बता दें कि इथियोपियन पीएम ने न सिर्फ उनका एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. बल्कि उन्हें अपनी कार में बिठाकर होटल तक भी ले गएं.
रास्ते में उन्होंने साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी लेकर गए, जहां घूमते हुए दोनों देश के पीएम कई अहम मुद्दे पर चर्चा करते नजर आएं. यही नहीं वहां के कॉफी के बारे में भी विस्तार से बताया .
दरअसल, इथियोपिया पीएम अबी अहमद और पीेेएम मोदी को एक साथ कार में चर्चा करते हुए देख ….कार डिप्लोमेसी चर्चा का विषय बना हुआ है. नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ अबी अहमद ने पीेेेेएम मोदी के स्वागत में खास मिशाल पेश की. पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि इस मुलाकात को भारत इथियोपिया के गहरे संबंध को दर्शाता है.
इथोपिया अफ्रिकी संघ का मुख्यालय भी है. जिसे भारत के G20 के दौरान अध्यक्षता भी मिली थी. इससे पहले पीएम मोदी जार्डन देश की यात्रा पर थें. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. वहां भी पीेेेएम मोदी को कार में पीएम जार्डन ने खुद कार ड्राइव कर पीएम को होटल चतक पहुंचाया था, जिससे कार में बैठे दोनों पीेएम को लेकर चर्चा हुई थीं. दोनों देशों के पीएम ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्लामदिर पुुतिन के साथ कार यात्रा करते देखा गया था, जब वह रूस दौरे पर थें, ऐसे में एक बार फिर इथियोपिया पीएम अबी अहमद के साथ कार में यात्रा करते देख लोगों ने कार डिप्लोमेंसी को चर्चा में ला दिया है.
इस यात्रा ने कार डिप्लोमेसी को नई पहचान दी है.





























