थावे मंदिर चोरी मामले में आरोपी इजमामुल आलम को एनकाउंटर में पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर को गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर से करीब 1.08 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था।

थावे मंदिर चोरी कांड

थावे मंदिर चोरी कांड

गोपालगंज में शनिवार सुबह थावे भवानी मंदिर चोरी कांड के एक प्रमुख आरोपी का पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गया। पुलिस टीम जब आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पीछा कर गोली चलाई, जिसमें आरोपी इजमामुल आलम घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है। घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल आरोपी की पहचान मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के गोविंदगंज वार्ड नंबर-12 निवासी इजमामुल आलम (21) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह फिलहाल भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में रह रहा था।

पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर को गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर से करीब 1.08 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस पहले ही चोरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर चुकी है। फरार चल रहे इजमामुल आलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने थावे मां के मुकुट का चोरी हुआ हिस्सा भी बरामद कर लिया है, जिसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों का भी खुलासा हो सकता है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Exit mobile version