पीएम मोदी का शनिवार को बंगाल दौरा है, जहां वो बंगाल को सैकड़ों करोड़ की सौगात देने वाले हैं। आज सुबह 11.15 बजे वो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रानाघाट में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लगभग 3,200 करोड़ रुपये की लागत वाले दो नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। पीएम ने लिखा है कि कल मैं 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच रहने का इंतजार कर रहा हूं। सुबह 11.15 बजे मैं मैं नदिया जिले के रानाघाट में एक पब्लिक प्रोग्राम में शामिल होऊंगा, जहां 3200 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट कामों का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनकी नींव रखी जाएगी।
इन परियोजनाओं का होगा उद्धघाटन
पीएम मोदी NH-34 के बाराजागुली-कृष्णानगर सेक्शन के 66.7 किमी 4-लेन हिस्से का उद्घाटन करेंगे,साथ ही, H-34 के बारासात-बाराजागुली सेक्शन को 4-लेन बनाने के लिए नींव रखना। इससे कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में NH-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बाराजागुली – कृष्णानगर सेक्शन की 4-लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना ज़िले में NH-34 के 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात-बाराजागुली सेक्शन की 4-लेन सड़क की आधारशिला भी रखेंगे।
जानें क्या खास है प्रोजेक्ट्स में
ये प्रोजेक्ट्स कोलकत्ता और सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिंग लिंक का काम करेंगे, इससे यात्रा का समय 2 घंटे तक कम हो जाएगा और गाड़ियां बिना रुकावट के सड़क पर चल सकेंगी। यही नहीं ट्रांसपोर्ट का खर्च भी कम होगा। सरकार को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट की वजह से इस क्षेत्र में टूरिज्म में भी बढ़ोत्तरी होगी।

































