उत्तर प्रदेश के शामली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने बुर्का न पहनने की वजह से अपनी पत्नी और बेेटी को मौत के घाट उतार दिया, पहले उसने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी फिर उन्हें गडढे में दफना दिया। जानकारी के मुताबिक पत्नी पारिवारिक झगड़े के बाद मायके चली गई, इस दौरान उसने बुर्का नहीं पहना था।
इसके बाद शख्स गुस्से में आया और पत्नी ताहिरा और बच्चों को गोली मार दिया। पत्नी और दोनों बेटियों की मौके पर मौत हो गई वहीं पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है।
पांच दिनों से लापता थी मां बेटी
बताया जा रहा है कि महिला और उसकी दोनों बेटी पिछले 5 दिनों से लापता थी। शख्स ने बच्चे और पत्नी को घर के आंगन में ही दफनाया था। जब परिवार के सदस्य फारुख से उसके बीवी और बच्चों के बारे में पूछने लगे तो उसके पास कोई जवाब नहीं था. मामला पुलिस के पास पहुंच गया. जब पूरे मामले की जांच में पुलिस ने फारुख से पूछताछ शुरू कि तो उनसे बताया कि ..पत्नी और बड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या की और छोटी बेटी का गला घोटकर मारा.
शख्स ने कबूला अपना आरोप
घर के बाथरूम के आगे गड्ढें में शव को दफनाया था. पहले पूछे जाने पर पुलिस से शख्स लगातार झूठ बोलते रहा,जब पुुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू की तब उसने हत्या की बात कबूल की. पुलिस के लगातार करवाई और खुदाई के बाद तीनों शव बरामद हुए. जैसे ही ट्रीपल मर्डर की घटना गांव वालों को पता चली. पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. जल्द ही शख्स को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. उसने छोटी सी बात को लेकर अपना पूरा परिवार खत्म कर दिया. इस मामले से आरोपी फारुख के परिवार वाले भी सदमें में हैं.





























