तेवर दिखा रहे बांग्लादेश को एक बार फिर BCCI ने उसकी हैसियत दिखा दी है, लेकिन इस बार ICC के ज़रिए। दरअसल ICC ने बांग्लादेश को स्पष्ट चेतावनी दी है कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल नहीं बदलेगा और बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत आने से इनकार जारी रखा, तोउसेटूर्नामेंटसेबाहरकरदियाजाएगा।
ICC बोर्ड ने यह फैसला साफ बहुमत के साथ लिया है—16 में से 14 सदस्य देशों ने BCB के खिलाफ वोट किया, जबकि सिर्फ पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ खड़ा दिखा। यह वोटिंग अपने आप में बता देती है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय बांग्लादेश के रुख को कितनी गंभीरता से ले रहा है।
ICC ने BCB को इस पर विचार करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय दिया है। 22 जनवरी को यह तय होगा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलेगा या फिर अपनी ज़िद के चलते खुद ही बाहर हो जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्ल्ड कप कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं है, जहां दबाव बनाकर शर्तें मनवाई जा सकें।
सिक्योरिटी का बहाना और ICC की फटकार
इस पूरे विवाद में बांग्लादेश की तरफ से सबसे बड़ा तर्क सुरक्षा का दिया गया। लेकिन ICC ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया। बोर्ड के मुताबिक, सिक्योरिटी असेसमेंट में साफ तौर पर सामने आया है कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मीडिया और फैंस को कोई खतरा नहीं है। यही वजह है कि ICC ने साफ कहा कि वेन्यू बदलने का सवाल ही नहीं उठता।
दरअसल ICC को यह डर भी है कि अगर इस तर्क को स्वीकार कर लिया गया, तो भविष्य में हर टीम किसी न किसी देश को “असुरक्षित” बताकर टूर्नामेंट से बचने की कोशिश करेगी। इससे इंटरनेशनल क्रिकेट का पूरा ढांचा ही चरमरा जाएगा। इसलिए इस बार ICC ने मिसाल कायम करने का फैसला किया है। खेलना है तो तय शेड्यूल पर खेलो, वरना जगह खाली करो।
दरअसल बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में खेलने से इनकार किया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से मांग की थी कि उसके सभी मुकाबले को–होस्ट श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि ICC ने इस प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था। इसके बावजूद BCB ने दोबारा ICC को ईमेल भेजकर अपने रुख पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।
लेकिन ICC ने इस दलील को मानने से इनकार कर दिया और साफ कर दिया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल किसी भी सूरत में नहीं बदलेगा। काउंसिल ने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश को ग्रुप-C में ही और तय वेन्यू पर ही अपने सभी मैच खेलने होंगे।
ग्रुप बदलने की मांग भी खारिज
17 जनवरी को हुई बैठक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक और दांव खेलते हुए ग्रुप बदलने की मांग रखी थी। BCB चाहता था कि बांग्लादेश को मौजूदा ग्रुप-C से हटाकर ग्रुप-B में डाल दिया जाए। लेकिन ICC ने इस मांग को भी साफ–साफ ठुकरा दिया। ICC ने दो टूक कहा कि टूर्नामेंट का ढांचा, ग्रुपिंग और शेड्यूल पहले से तय है और इसमें किसी एक टीम के लिए बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही ICC ने BCB को यह भरोसा भी दिलाया कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बांग्लादेशी टीम को कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है।
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप-B में आयरलैंड को अपने मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उनका आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ है। दूसरी ओर, बांग्लादेश को ग्रुप-C में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मैच मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। ICC ने साफ कर दिया कि इसी शेड्यूल पर टूर्नामेंट होगा और इसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश नहीं माना तो स्कॉटलैंड तैयार
अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। स्कॉटलैंड यूरोपियन क्वालिफायर में तीसरे नंबर पर रहा था और नियमों के मुताबिक वही अगली हकदार टीम है। यानी ICC के पास न सिर्फ फैसला है, बल्कि प्लान-B भी पूरी तरह तैयार है। यह भी साफ संकेत है कि ICC किसी एक बोर्ड के दबाव में नहीं झुकेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप–सी में रखा गया है। टीम को 7, 9 और 14 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने मैच खेलने हैं, जबकि 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ मुकाबला तय है। ये सभी वेन्यू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठित मैदानों में गिने जाते हैं।
अब फैसला पूरी तरह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है। या तो वह भारत आकर क्रिकेट खेले या फिर पुराने विवादों और राजनीतिक दबावों के चलते एक और बड़ा टूर्नामेंट गंवा दे।
कहां से शुरु हुआ विवाद ?
इस पूरे विवाद की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई थी, जब IPL मिनी ऑक्शन में KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को ₹9.20 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं की खबरें सामने आईं और भारत में मुस्तफिजुर के खिलाफ विरोध शुरू हो गया। इस माहौल को देखते हुए BCCI ने सख्त रुख अपनाया और मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी। नतीजतन, KKR को उन्हें रिलीज करना पड़ा।
यहीं से बांग्लादेश और भारत के बीच क्रिकेट से जुड़ा तनाव खुलकर सामने आया। इसके बाद ही बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देकर पहले IPL प्रसारण रोका और फिर सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया। लेकिन अब ICC ने साफ़ कर दिया है कि बांग्लादेश को उसी ग्रुप में और उसी वेन्यू पर ही मैच खेलने होंगे। यानी अब फैसला पूरी तरह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है। या तो वह भारत आकर क्रिकेट खेले या फिर बाहर का रास्ता देखे।
