अमेरिका ने ईरान को हर तरफ से घेरना शुरू कर दिया है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इरान को लेकर बड़ा फैसला लिया है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप के इस फैसले से ईरान के खेमेनेई सरकार के अंदर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
जिसमें कम से कम 648 लोग मारे गए हैं, और पूरे देश में हजारों की गिरफ्तारियां हुई हैं, ट्रंप की यह टैरिफ कार्यवाही भारत समेत चीन और कई देशों को प्रभावित कर सकता है। जो ईरान और अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार करते हैंं।
ट्रंप ने क्या ऐलान किया
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि तुरंत प्रभाव से, इस्लामी गणराज्य ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ होने वाले सभी व्यापार पर 25% टैरिफ देगा. यह आदेश अंतिम और निर्णायक है.’ट्रैरिफ की घोषणा उस वक्त हुई जब ट्रंप ईरान के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी में जुटे हैं।
इसी के साथ व्हाइट हाउस के एक प्रेस सिक्योरेटि ने कहा था कि अमेरिका के पास एक और विकल्प है कि वह ईरान पर हवाई हमला भी कर सकता है। आगे उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिका को लेकर अलग रूख अपना रहा है इसलिए हम ईरान के सपोर्ट में नहीं है। वह अलग बोली बोल रहा है।
ट्रंप के टैरिफ ऐलान का क्या होगा असर
चीन को ईरान का सबसे बड़ा साझेदार माना जा रहा है, लेकिन ट्रंप के इस कदम का असर भारत, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और तुर्की पर भी पड़ेगा, जो तेहरान के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में से हैं. तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास के अनुसार, भारत ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ईरान को 1.24 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया, जबकि 0.44 अरब डॉलर का आयात किया, जिससे कुल व्यापार 1.68 अरब डॉलर (लगभग 14,000 – 15,000 करोड़ रुपये) हो गया.
इसके साथ ही सबसे बड़ा हिस्सा 512.92 मिलियन डॉलर मूल्य के कार्बनिक केमिकल्स का था. इसके बाद फल, मेवे, खट्टे फलों के छिलके और खरबूजे 311.60 मिलियन डॉलर और खनिज ईंधन, तेल और आसवन उत्पाद 86.48 मिलियन डॉलर के थे. इसके साथ ही अमेरिका ने रूसी तेल खरीद पर भारतीयों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। अगर ईरान से लेकर व्यापार पर फिर से टैरिफ लगाएगा तो नुकसान भारत को होगा।
वहीं बता दें कि दोनों पक्ष व्यापारिक समझौतें को लेकर पिछले एक महीने से बातचीत कर रहे हैं। अगर समझौता हो गया तो टैरिफ में बहुत ज्यादा राहत मिलेगा।


































