भारत की नई पीढ़ीं आंखें बंद करके कोरियन संस्कृति क्यों अपना रही है ?
अपनी संस्कृति को हीन समझने और दूसरों की संस्कृति को अपनाने में हम भारतीयों का कोई सानी नहीं है। अंग्रेज़ तो चले गए लेकिन ‘अंग्रेज़’ छोड़ गए। इसके बाद गंगा-जमुनी तहजीब के नाम पर हिंदुत्व का एकतरफा मखौल उड़ाया ...