बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर के बाद यूट्यूब के सबसे चर्चित कॉमेडी ग्रुप AIB के स्टैंडअप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर एक नहीं बल्कि कई नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये वही यूट्यूब का कॉमेडी ग्रुप है जो हमेशा देश-विरोधी का राग अलापता है। इसकी शुरुआत एक ट्विटर थ्रेड से हुई जिसमें एक क्रूज़ पर भारतीय पुरुषों के गलत और आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी पर उत्सव चक्रवर्ती ने भी कमेंट किया था।
https://twitter.com/Wootsaw/status/1047661067596419072
इस कमेंट के बाद एक ट्विटर यूजर ने थ्रेड टॉक की शुरुआत कर उत्सव चक्रवर्ती की करतूतों का पर्दाफाश करना शुरू कर दिया। महिमा कुकरेजा नाम की इस यूजर ने उत्सव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्सव तुम कौनसे दूध के धुले हो, तुम उन्हीं पुरुषों में से एक हो जो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते हैं। इसके बाद महिमा ने बताया कि उत्सव उसे और कई लड़कियों को ‘नग्न’ तस्वीरें भेजने के लिए कहता था। इस यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “तुम्हारी इस बात पर टिप्पणी करना दिलचस्प है कि कैसे भारतीय पुरुष महिलाओं को परेशान करते हैं। क्या वे उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजते हैं, या फिर ये तुम्हारा भी काम है? उत्सव, तुमने कितनी लड़कियों को परेशान किया है? मैं ऐसी ही एक युवा लड़की को जानती हूं।”
Hey Utsav. How many girls have you harassed you vile man. These messages for a young girl I know. pic.twitter.com/fXGWpbqfqf
— Mahima K (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018
इसके बाद ये थ्रेड बढ़ता गया और शोषण का शिकार हुईं लड़कियों ने यूट्यूब कॉमेडी चैनल एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती का सच सामने रख दिया। तनुश्री दत्ता के विपरीत महिमा कुकरेजा नाम की इस ट्विटर यूजर ने चैट्स के स्क्रीनशॉट्स भी ट्वीटर पर पोस्ट किये जो साबित करते हैं कि उत्सव किस तरह से नाबालिग लड़कियों के से गंदी मांगे करता था उन्हें धमकाता था। इस चैट में एक 17 साल की लड़की की चैट भी शामिल है।
He tried to give his number and slide into DMs of children. Underage girls. https://t.co/GrSNGoK3Od
— Mahima K (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018
I want everyone to know @Wootsaw is a piece of shit. He sent me a dick pic, was creepy, then cried saying I’ll ruin his career if I tell others. I told two of the most influential men in comedy in India. Nothing happened. Let me tell you what else he has done with others.
— Mahima K (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018
I want you all to know that I told famous Feminist comic men when this happened thinking they’re my friends. NOTHING HAPPENED. in fact he worked with most of them afterwards too.
— Mahima K (@AGirlOfHerWords) October 4, 2018
महिमा कुकरेजा नाम की इस यूजर ने बताया कि उसने इस बारे में एक मशहूर फेमिनिस्ट मैगजीन को भी बताया था लेकिन उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। हालांकि, अब विवाद को बढ़ता देख ऑल इंडिया बकचोद (AIB) के अलावा सहयोगी कॉमेडियन अदिति मित्तल भी यूजर के समर्थन में आ गये। उत्सव की इन हरकतों का AIB और उनके सहयोगी कॉमेडियन्स भी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, ट्वीट्स देखकर मुंबई पुलिस ने जल्द ही इस मामले की जांच करने की बात कही है।
We have followed you. Request you to inbox your number. We will look into this on priority.
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) October 4, 2018
उत्सव का असली चेहरा सामने आने के बाद एआईबी ने इंस्टाग्राम पोस्ट जरिए कहा है कि “जब तक इस मामले की जांच चल रही है, हम उत्सव के सारे वीडियो अपने चैनल से हटा रहे हैं।“ एक तरफ AIB और उसके सहयोगी महिलाओ के हक और आजादी की बात करते हैं, फेमनिज्म का राग अलापते हैं वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं के साथ काम करने वाले शर्मनाक हरकतों में लिप्त हैं।
https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1047799699787284480
वहीं, महिमा कुकरेजा के समर्थन में फिल्म निर्माता, पूर्व फिल्म आलोचक सनिल गोसावी भी आये और उत्सव की हरकतों को शर्मनाक बताया। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किये:
https://twitter.com/SanilGosavi/status/1047852154470322176
https://twitter.com/SanilGosavi/status/1047838712518692864
https://twitter.com/SanilGosavi/status/1047862986298126336
ये पहली बार नहीं है जब AIB के कॉमेडियन के खिलाफ ऐसे मामले सामने आये हैं इससे पहले भी इस ग्रुप के कॉमेडियंस पर कई आरोप लग चुके हैं।
https://twitter.com/fizooliyat/status/1047814984305000448
यही नहीं कॉमेडियन तन्मय भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर विवादों में फंस चुके हैं। इसके अलावा तन्मय ने दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
बॉलीवुड में इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन ये शर्मनाक है कि कॉमेडी में भी ये चीजें इस स्तर पर पहुंच गयी हैं और ये कॉमेडी समुदाय की नाकामी को दर्शाता है।