जनता ने कांग्रेसी नेता से जमीन पर रगड़वाई नाक, पहले भी बेशर्म हरकतों से कांग्रेसी नेता करवा चुके हैं फजीहत

कांग्रेस राजस्थान

PC: MSN.com

राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए तब बेहद विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब जनता ने एक कांग्रेसी नेता की बेशर्म हरकत पर उनसे जमीन पर नाक रगड़वा ली। इस नेता की स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बनाई जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब जनता ने कांग्रेसी नेताओं की बेशर्म हरकतों पर उन्हें लताड़ा हो, इससे पहले भी कई बार कांग्रेस के नेता जनता से बेइज्जत हो चुके हैं।

दरअसल, राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चैरासी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीद्वार के समर्थन में मंगलवार को सचिन पायलट की सभा थी। इस सभा में जा रहे पूर्व जिला प्रमुख व कांग्रेस नेता भगवतीलाल रोत की बेशर्म हरकत उन पर भारी पड़ गई। हुआ ये कि, रोत खुद गाड़ी चलाकर भेमई-झोंसावा मार्ग से निकल रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि, वह कीचड़ उछालती हुई जा रही थी। गाड़ी की स्पीड झोंसावा गांव में भी कम नहीं हुई और वहां मौजूद 4 युवकों के कपड़ों पर कीचड़ गिर गया। नाराज युवकों ने ग्रामीणों की मदद से 4 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा कर नेताजी को रुकवा दिया और विवाद करने लगे। राजस्थान की इस वीडियो में लोग कहते हुए दिख रहे हैं कि, “ये हमारे नेताजी हैं और गांव में फुल स्पीड में गाड़ी चला रहे थे।” वहीं कांग्रेसी नेता रोत कह रहे हैं कि, “हम उस तरफ आते ही नहीं है, काम करना था इसलिए आए हैं।” भगवती लाल रोत ने ग्रामिणों से इस हरकत के लिए माफी भी मांगी लेकिन ग्रामिणों ने एक नहीं सुनी। गुस्साए ग्रामिणों ने रोत से सार्वजनिक रूप से जमीन पर नाक रगड़कर माफी मांगने के लिए कहा। इस पर रोत ने चुनावी समय में मौके की नजाकत को देखते हुए घुटने के बल बैठकर जमीन पर नाक रगड़कर माफी मांग ली। जनता का यह गुस्सा राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं की सूबे में गिरती साख को ही दिखाता है। नाक रगड़वाने इस घटना से पहले भी कांग्रेसी नेताओं की हरकतों पर जनता ने उनको भला बुरा कहा है।

जब महिला जिलाध्यक्ष की गोद में बैठ गए कांग्रेसी नेता

एक बार तो कांग्रेस के नेता फोटो खिंचाने की होड़ में महिला नेता की गोद में ही जा बैठे थे। यह वाकया धनबाद का है। धनबाद जिला कांग्रेस द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर विश्वासघात दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में फोटो खिंचवाने और आगे बैठने की होड़ में कांग्रेसी नेता मनोज सिंह बेशर्मी की हद पार कर बैठे। यह कांग्रेसी नेता भूलवश एक महिला की गोद में जा बैठा, जिसपर उन्हें खूब फजीहत झेलनी पड़ी। इस कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं को फोटो खिंचवाने की इतनी होड़ थी कि, वे धक्कामुक्की करने लगे थे। इसी बीच कांग्रेस के नेता मनोज सिंह महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीता राणा की गोद में जा बैठे। इस पर सीता राणा मनोज सिंह पर उखड़ पड़ी। उन्होंने इस बेहूदा हरकत पर सिंह को जमकर खरीखोटी सुनाई। वहीं आस-पास खड़े लोगों ने भी सिंह की फजीहत की।

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष ने सुरक्षाकर्मी से खुलवाए जूते

कांग्रेस द्वारा सूबे में आयोजित हुई किसान पदयात्रा के दौरान भी एक वाकया सामने आया जिसकी लोगों द्वारा खूब फजीहत की गई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। यात्रा के दौरान राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी खानपुर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां रामेश्वर डूडी सुरक्षा गार्ड से अपने जूते और मोजे खुलवाते दिखे। वीडियो के वायरल होने के बाद जनता में डूडी की खूब फजीहत हुई।

 

नशे में धुत्त नेता ने की तोड़फोड़

इससे पहले हलका जंडियाला गुरू में एक नशे में धुत्त कांग्रेसी नेता द्वारा तोड़फोड़ और गुंडागर्दी का वीडियो भी वायरल हुआ था। साथ ही नेता पर महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी के भी आरोप लगाए गए थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यहां के बीडीओ ऑफिस में कांग्रेसी नेता परमिंदर सिंह कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सूबे में कांग्रेसी नेता की खूब फजीहत हुई थी। इन सब वायरल वीडियोज से इन कांग्रेसी नेताओं की ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की भी फजीहत हुई है। इसके बाद भी कांग्रेसी नेता अपनी पार्टी की साख गिराने से पीछे नहीं हट रहे। 

Exit mobile version