मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का अभी कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे संघ का नाम लेकर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते नजर आए थे। अब उसी घटना का एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें कमलनाथ की तुष्टिकरण व बांटने की राजनीति पूरी तरह जनता के सामने ला दी है। पहले वीडियो के बाद अपने वरिष्ठ नेता पर तुष्टिकरण के आरोप लगते ही कांग्रेस बचाव में उतर आई थी। कांग्रेस उन आरोपों को झूठा बता रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस के पास अपने नेता के पक्ष में सफाई देने को कुछ नहीं बचा है। वीडियो में कमलनाथ मुसलमानों के 90 प्रतिशत वोट नहीं मिलने पर पार्टी को बड़ा नुकसान होने की बात कह रहे हैं। वीडियों में कही गयी उनकी बातों से लगता है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नांव डूब रही है। अब कांग्रेस इस डूबती नांव को हिंदू-मुसलमान की राजनीति के सहारे बचाने की साजिश में लगी है।
रिपब्लिक टीवी ने कमलनाथ का यह विडियो साझाकिया है जिसमें वे मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए तुष्टिकरण कर रहे हैं। वीडियो में कमलनाथ कह रहे है कि, मुस्लिम कांग्रेस पार्टी के ‘वोट बैंक’ है। कमलनाथ अपनी बैठक में शामिल लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं से सावधान रहने के लिए भी कहते दिख रहे हैं। वीडियो में कमलनाथ लोगों से कह रहे हैं कि, पिछले चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों में 90 प्रतिशत मतदान क्यों नहीं हुआ, इसकी जांच की जाए। कमलनाथ आगे कहते हैं, “ये इनकी रणनीति है और इसमें आप सब को बहुत सतर्क रहना पड़ेगा। आप से विनती है कि, आप पिछला रिकॉर्ड देख लीजिए। ये सब आज इंटरनेट पर है। जहां मुसलमान वोट है वहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ और वहां 50-60 प्रतिशत मतदान यदि हुआ तो वहां 90 प्रतिशत वोटिंग क्यों नहीं हुई? पिछले चुनाव का पोस्टमार्टम करना बहुत जरूरी है। मुसलमान समाज के यदि 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े तो हमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। आप तो 80 की बात कर रहे हैं जबकि मैं 90 की बात कर रहा हूं और हमारे सामने आंकड़े हैं।” कमलनाथ मुस्लिम समाज के लोगों से पूछते दिख हैं कि, प्रदेश में जो मुसलमान बूथ हैं वहां अगर 50-60 प्रतिशत मतदान हुआ है तो क्यों हुआ? इतना कम वोट क्यों पड़ा?
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि, कमलनाथ मुस्लिम वोट बैंक के लिए साजिश कर रहे हैं और वे मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, कमलनाथ के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग में शिकायत करेगी और पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करेगी। बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है।
वीडियो में कही कमलनाथ की ये सारी बातें बताती हैं कि, अब मुसलमान भी कांग्रेस की तुष्टिकरण वाली राजनीति को समझ गए हैं और उसे वोट नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम मतदाता अब पसंद नहीं कर रहे हैं और यह उनकी झटपटाहट ही है, जो वे इस तरह की बातें कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो भोपाल का है।
कमलनाथ का यह कहना कि, मुसलमानों का वोट अगर 90% नहीं पड़ा तो हमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, यह दर्शाता है कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हालात बहुत खराब हैं। वहीं ऐसा लगता है कि, कमलनाथ हिंदुओं को अपना वोटर ही नहीं मानते। लगता है कि, कांग्रेस खुद को मुसलमानों ओर बीजेपी को हिंदुओं की पार्टी मानती है। वहीं राहुल गांधी मंदिर-मंदिर घूम खुद हिंदू वोटबैंक को रिझाने का नाटक करते प्रतीत होते हैं। इस विडियो के वायरल हो जाने से कांग्रेस का सांप्रदायिक चेहरा पूरी तरह जनता के सामने आ चुका है।