उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से जनता का दिल जीत चुके हैं। इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने सर्वे में पाया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन करने का तरीका जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है। जनता योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री मान रही है।
इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के साथ किए गए सर्वे देश का मिजाज (मूड ऑफ द नेशन) नाम के अपने सर्वे में ये जानने का प्रयास किया कि जनता को कौनसा सा सीएम सबसे ज्यादा पसंद है। इस सर्वे में जनता का मूड जो सामने निकलकर आया, उसमें योगी आदित्यनाथ सबसे ऊपर रहे। सर्वे में जनता के मूड से पता चला कि यूपी की जनता योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज से बिल्कुल संतुष्ट है।
इंडिया टुडे के सर्वे की मानें तो 57 फीसदी जनता योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट है। हालांकि 15 प्रतिशत ऐसे भी हैं, जो योगी आदित्यनाथ के काम से निराश हैं लेकिन ये संख्या योगी को चाहने वालों की तुलना में बहुत कम है। सर्वे में 27 फीसदी आबादी ऐसी पाई गई, जो न तो योगी सरकार से संतुष्ट है और न ही निराश है। मतलब की उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
ये सर्वे 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच कराया गया। इसमें 20 लोकसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया। इस सर्वे मं कुल 2478 लोगों को शामिल किया गया। सर्वे में 17 प्रतिशत आबादी ऐसी पाई गई, जो योगी आदित्यनाथ के काम से बिल्कुल संतुष्ठ है। जबकि 40 प्रतिशत लोग ज्यादा नहीं लेकिन संतुष्ट हैं।
इस सर्वे में कुल 57 प्रतिशत वोटर्स ऐसे रहे, जो कि योगी सरकार के कामकाज और शासन से संतुष्ट हैं। 27 प्रतिशत लोग ऐसे रहे जो न तो बहुत संतुष्ट ही थे और न ही बहुत असंतुष्ट थे। 84 प्रतिशत लोग ऐसे रहे, जो योगी के कामकाज से निराश या असंतुष्ट नहीं थे। सर्वे में एक प्रतिशत लोगों ने अपनी कोई राय नहीं दी। इस सर्वे में योगी सरकार को 5 में से 3.57 अंक दिए गए हैं।
बता दें कि योगी द्वारा पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के कारण पुलिस ने जिस तेजी से अपराधियों पर नकेल कसी है, उससे सूबे की खुद क सुरक्षित महसूस कर रही है जिस कारण से जनता योगी से काफी खुश और संतुष्ट है। इसके अलावा योगी द्वारा किसानों, युवाओं से लेकर आम जनता के लिए जिस तरह से जन कल्याण की योजनाएं लागू की हैं उससे जनता खुश है। राज्य में नकल विहीन परीक्षा आयोजित कराने के कारण भी जनता और अभिभावकों में काफी खुशी है। जबकि फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज वापस करने के बाद से योगी जी को पूरे देश ने समर्थन दिया। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है, उसने प्रयागराज या देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी योगी जी के मान को बढ़ाया है।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस सर्वे का सामने आना योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी खबर मानी जा रही है। इसका मतलब साफ़ अहि कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति अभी भी मजबूत बनी हुई है जिससे सपा-बसपा के गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। अगर सर्वे के अनुरूप बीजेपी को वोट मिल गए तो एक बार फिर से यूपी में ही नहीं, पूरे लोकसभा चुनाव में बीजेपी का डंका बजने की संभावना है।