हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भले ही बीजेपी कोई कमाल नहीं कर पायी हो लेकिन जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम रत्ती भर भी कम नहीं हुआ है। विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद, हरियाणा और त्रिपुरा के निकाय चुनावों और राजस्थान व गुजरात के उपचुनावों में बीजेपी की बंपर जीत भी इसकी पुष्टि करती है। तीन बड़े राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भले ही बीजेपी सत्ता हार गई हो लेकिन जनमानस यहां भी केंद्र में नरेंद्र मोदी की ही सरकार चाहता है। पीएम मोदी जनता के कितने चहेते हैं, इसकी बानगी आजकल शादी के कार्डों में देखने को मिल रही है। आमतौर पर शादी के कार्ड में मेहमानों से गिफ्ट देने की बात नहीं कही जाती लेकिन, इस समय शादी के दो ऐसे कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें खुलेआम मेहमानों से गिफ्ट देने की बात कही गई है। गिफ्ट भी ऐसा मांगा गया है कि, शादी का कार्ड ही वायरल हो गया।
पहला शादी का कार्ड जो वायरल है, उसे सूरत के जयसिंघानिया परिवार ने एक जनवरी को संपन्न हुई अपने बेटे की शादी के लिए छपवाया था। कार्ड में वर पक्ष ने गिफ्ट के रूप में मेहमानों से 2019 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट देने को कहा है। इस कार्ड के अंत में लिखा है, ‘हमारा गिफ्ट 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए आपका वोट है।’
इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक और कार्ड भी खूब शेयर किया जा रहा है। यह कार्ड कर्नाटक के मंगलोर के अत्तवार परिवार ने 10 फरवरी को होने वाली अपने बेटे की शादी के लिए छपवाया है। इस कार्ड में भी वर पक्ष ने मेहमानों से ठीक वैसा ही गिफ्ट मांगा है जो सूरत वाले कार्ड में मांगा गया है। कार्ड के अंत में लिखा है, ‘हमारा गिफ्ट 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए आपका वोट है।’
बता दें कि, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर पीएम के कार्यों का उल्लेख करते हुए कई शादी के कार्ड वायरल हुए थे। इन कार्डों में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का जिक्र भी किया गया था। वहीं, कुछ मोदी सपोर्टर्स ने तो अपने शादी के कार्ड पर स्वच्छ भारत का लोगो भी लगवाया था जिसमें से एक को पीएम मोदी ने रीट्वीट भी किया था।
ऐसा ही एक कार्ड नवंबर 2018 में भी वायरल था। वह शादी का कार्ड कर्नाटक के मंगलोर के पास उल्लाल का रहने वाले प्रवीण कुमार ने छपवाया था। इसमें शादी की तारीख दिसंबर 2018 थी। प्रवीण पेशे से एक एसी मेकैनिक है और काम के सिलसिले में कुवैत में रहते है। प्रवीण पीएम के काफी बड़े फैन है इसलिए उन्होंने अपने शादी के कार्ड को मोदीमय बना दिया था। इस कार्ड पर प्रवीण ने लिखवाया था कि, ‘आप की मौजूदगी आपके प्यार का इजहार है लेकिन मोदी जी को वोट दें तो वो सबसे बड़ा उपहार होगा।‘ जब मीडिया ने इस बारे में प्रवीण कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि, “नरेंद्र मोदी ने देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है। वे हमारे लिए स्वाभिमान का विषय हैं। हमने अपने कार्ड पर जो लिखा है वो दिल से लिखा है।”
गौरतलब है कि, लोकसभा चुनावों में अब करीब 100 दिन ही रह गए हैं। पिछली बार के आम चुनावों में नरेंद्र मोदी की लहर बनाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही थी। ठीक उसी तरह इस बार भी मोदी फैन्स लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील में जुट गए है।