जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायिन हमले के बाद भारत सरकार ही नहीं बल्कि देश की जनता भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है। पुलवामा हलमे के बाद कई राज्यों के किसानों ने यह निर्णय लिया है कि, वे अपने खेतों में उगने वाले टमाटर का पाकिस्तान को निर्यात नहीं करेंगे। देश के किसानों के इस निर्णय से पाकिस्तान में टमाटर को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। पाकिस्तान में आसमान छूते टमाटर के भाव का असर पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर भी देखने को मिल रहा है। हालात यह है कि वहां के टीवी पत्रकार बौखला गए हैं। ऐसे ही एक पाकिस्तानी टीवी पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में यह पाकिस्तानी पत्रकार टमाटर का बदला एटम बम से लेने की बात कह रहा है। भारत की ओर से टमाटर का एक्सपोर्ट बंद हो जाने से वह वीडियो में जहर उगल रहा है। गुस्से से भरे हुए इस पत्रकार के वीडियो का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सबसे मजेदार बात यह है कि, 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में एंकर हर लाइन के बाद कान पकड़कर ‘तौबा-तौबा’ कर रहा है।
वायरल वीडियो में यह पत्रकार कह रहा है कि, भारत ने पाकिस्तान को टमाटर भेजना बंद कर नीच हरकत की है। उसने आगे कहा कि पाकिस्तान एक एटॉमिक ताकत है। टमाटर का बदला पाकिस्तान एटम बम से देगा।
Indian tomatoes verses Pakistani Atom Bomb… Tauba Tauba’ from Pakistan. 😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/3MK1cp6ZTi
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) February 23, 2019
गौरतलब है कि, लाहौर में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा यहां दूसरी सब्जियों के दाम भी आसमान छु रहे हैं। जबकि हमारे देश में सिर्फ 10-20 रुपये प्रति किलो में टमाटर बिक रहा है। पुलवामा हमले के विरोध में देश के किसानों ने कहा था कि भले ही उनके टमाटर सड़ जाएं लेकिन वे पाक को टमाटर नहीं देंगे। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में ही करीब 5 हजार किसान टमाटर की खेती करते हैं। भारत सरकार और देश की जनता के एक फैसले से पाकिस्तान के लोगों के लिए टमाटर खरीदना मुश्किल हो गया है। बता दें कि, पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था और इम्पोर्ट ड्यूटी को 200 फीसदी बढ़ा दिया था। अब इसका असर पाकिस्तान में साफ दिख रहा है।
यही कारण है कि, पाकिस्तान अब टमाटर के आंसू रो रहा है। पाक के इस टीवी पत्रकार की बौखलाहट भी भारत के किसानों के सख्त निर्णय की वजह से ही है। बता दें कि, इस पाकिस्तानी टीवी पत्रकार का नाम कैसर खोखर है। यह पाकिस्तानी टीवी चैनल सिटी 42 का सीनियर रिपोर्टर है। वीडियो में खोखर धमकी देते हुए कह रहा है कि, पाकिस्तान के पास एटम बम हैं और वो उसने सजाने क लिए ड्राइंग रूम में नहीं रखे हैं और टमाटर की सप्लाई रोकने के जवाब में एटम बम का इस्तेमाल करेगा। इस वीडियो में खोखर कहता दिख रहा है कि, आने वाले समय में पाकिस्तान खुद टमाटर उगाएगा और जिस तरह से इंडियन आज जल रहे हैं, सड़ रहे हैं, वैसे ही उनके टमाटर भी जलेंगे। वह कहता है कि, टमाटर का जवाब एटम बम से दिया जाए।
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो बिना ट्रोल हुए कैसे रह सकती थी। हुआ भी यह ही। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो और इस पत्रकार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
मियां अभी तो इंडिया ने अंगड़ाई भी नही ली तब ये हाल है हुज़ूर शेर अर्ज किया है के " इफ्तिदाये इश्क़ है रोता है क्या,आगे आगे देखिये होता है क्या " https://t.co/mvwkFmnqmf
— Sanjay Raj Tyagi (@SanjayRajTyagi) February 23, 2019
पाक मीडिया की सिर्फ यह एक वीडियो नहीं है जिस पर उसका मजाक उड़ रहा हो बल्कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी मीडिया की गदड़भभकियों से भरी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।