पाकिस्तान द्वारा कब्ज़े में लिए गए भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन ने भारत आकर यह खुलासा किया है कि उनको पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। वे पाकिस्तान की हिरासत में लगभग 60 घंटे रहे जिसमे पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनको मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि, यह खुलासा उन्होंने वतन वापसी के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के सामने किया। हाँलाकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान फ़ौज की गिरफ्त में उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं पहुंचाई गई।
भारतीय पायलट को हिरासत में लिए जाने की खबर को पाकिस्तानी फौज ने एक वीडियो के माध्यम से पूरी दुनिया को बताया जो कि अपने आप में ही जेनेवा संधि के नियमों का उल्लंघन है। इस वीडियो में वे काफी लहूलुहान दिखाई दे रहे थे जिसमे उनको काफी चोटें आई हुई थीं। उसके कुछ समय के बाद ही पाकिस्तान द्वारा एक और वीडियो जारी की गई जिसमें वे चाय पीने के साथ पाकिस्तानी सेना को धन्यवाद कहते हुए दिखाई दे रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनंदन ने खुलासा किया है कि, उन्हें एकदम अलग और एकांत में रखा गया था। अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने उनके रिहा करने की जानकारी भी नहीं दी थी। विंग कमांडर अभिनंदन ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनसे जबरन पाकिस्तानी आर्मी के पक्ष में बयान दिलवाए गए।
भारतीय पायलट को अपनी हिरासत में लिए जाने के एक दिन बाद ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद से उनको रिहा करने का एलान किया था जिसको उन्होंने शांति की स्थापना की दिशा में ‘एक कदम’ बताया था। उनको शुक्रवार शाम को भारत के हवाले कर दिया गया था लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में पाकिस्तान की तरफ से तीन घंटे की देरी हुई। सूत्रों के मुताबिक छोड़े जाने से कुछ समय पहले भी विंग कमांडर अभिनन्दन पर पाकिस्तानी फौज द्वारा एक और वीडियो बनाने का दबाव बनाया गया। हालाँकि, पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि विंग कमांडर अभिनन्दन को भारत को सौंपने में कागज़ी कार्रवाई की वजह से देर हुई।
विंग कमांडर के इस खुलासे के बाद इमरान खान का गुणगान करने वाली लुटियंस मिडिया के मुँह में मानों अब दही जम गई है| इमरान खान के भारतीय पायलट को रिहा करने के एलान के बाद उनकी प्रशंसा के कसीदे पढ़ने वाले राजदीप सरदेसाई और सागरिका घोष जैसे पत्रकार अभिनन्दन के इस खुलासे पर एकदम चुप हैं। मीडिया के इस वर्ग ने इमरान खान को इससे पहले शांति का मसीहा बताया था, लेकिन पाकिस्तान की फौज द्वारा विंग कमांडर अभिनन्दन को प्रताड़ित करने की निंदनीय खबर पर भी ये पत्रकार अपनी एजेंडावादी पत्रकारिता के तहत चुप रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं।
वहीं पाकिस्तान द्वारा भारतीय पायलट को मानसिक प्रताड़ना देने व जेनेवा संधि का उल्लंघन करने के बाद भारत अब इसे बड़े स्तर पर उठाने की तैयारी कर रहा है ताकि शांति स्थापित करने का ढोंग करने वाले इमरान खान व उनकी फौज को दुनिया के सामने बेनकाब किया जा सके। वतन वापसी के बाद अभिनंदन की मेडिकल जांच के बाद उन्हें अब वायु सेना के हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अभिनंदन की मेडिकल रिपोर्ट में क्या निकल कर आया है।