प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार का एक अनोखा तरीका निकाला है जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दरअसल, पीएम ने अपने आधिकारिक चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से अभियान शुरू किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर ‘मैं भी चौकीदार’ (Main Bhi Chowkidar) के नाम से चुनावी मुहिम की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा, ‘आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूँ। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ा रहा है, वह एक चौकीदार है। पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है। उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय अपने आप को एक चौकीदार बता रहा है।
Your Chowkidar is standing firm & serving the nation.
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2019
पीएम की इस मुहीम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ‘चौकीदार फिर से’ के नाम से हैशटैग ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिग में है, और इसके अलावा ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, ‘चौकीदार‘ के नाम से भी हैशटैग दिनभर ट्रेंडिंग में रहे। इसके बाद आज प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द भी लगा लिया। इनके अलावा कईं केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल में नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द का प्रयोग किया। इसके अलावा गुजरात के चौकीदारों ने पीएम की इस मुहीम का समर्थन करने का एक अलग तरीका निकाला है। सूरत शहर में जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड्स शनिवार को अपनी असली वर्दी छोड़कर टी-शर्ट पहने नज़र आए। सिक्योरिटी गार्ड्स ने जो टी-शर्ट पहनी उस पर पीएम मोदी का नारा, मैं भी चौकीदार (Main Bhi Chowkidar) लिखा था।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर रफाल डील में घोटाले के आरोप लगाकर ‘चौकीदार चोर है’ जैसे नारे दे चुके हैं। अब इसी नारे का इस्तेमाल भाजपा अपने फायदे के लिए कर रही है। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि भाजपा की तरफ से दिया गया यह ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा मात्र कांग्रेस के दिए नारे का मुकाबला करने के लिए है, तो आप गलत समझ रहें हैं। आम चुनावों से ठीक पहले अपने प्रचार अभियान की शुरुआत इस नारे से करके पीएम मोदी ने कुछ अहम् संकेत दिए हैं।
यह नारा आकर्षक होने के साथ-साथ लुभावना भी है। ‘चौकीदार’ शब्द को प्रचलित करके एक बार फिर पीएम ने गरीब तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया है। वहीँ दूसरी तरफ भाजपा कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को उसी के खिलाफ इस्तेमाल करके निम्न वर्ग के लोगों को अपने पाले में कर रही है।
पीएम ने अपनी कूटनीति का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के बनाए चक्रव्यूह में उसी को फंसा दिया लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। साल 2014 के आम चुनावों से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम के लिए ‘चायवाले’ शब्द का प्रयोग किया था जिसको हथियार बनाकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऐसे ही गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहा था जिसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ही जमकर इस्तेमाल किया। इसी तरह अब 2019 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस के एकमात्र सबसे बड़े हथियार को ही अपने फायदे के लिए उपयोग करना शुरू कर दिया है। जहां 2014 में पीएम मोदी चायवाला के रूप में जनता के बीच लोकप्रिय हुए थे तो इस बार चौकीदार के रूप में वे जनता के चेहेते बन रहे हैं।