भाजपा ने ‘पूर्व दिल्ली’ लोकसभा सीट से क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर को उम्मीदवार बनाया है। गौतम गंभीर ने इसी वर्ष 22 मार्च को भाजपा को जॉइन किया था। तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा उनको दिल्ली से चुनावी मैदान में उतार सकती है। गौतम गंभीर के अलावा भाजपा ने मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से टिकट दिया है। इन दो सीटों के अलावा भाजपा दिल्ली की अन्य चार सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। गौतम गंभीर देश के एक बड़े प्रतिष्ठित चेहरे हैं और यहां उनका अपने विरोधियों पर भारी पड़ना तय माना जा रहा है।
विपक्षी पार्टियों की बात करें तो पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली को मैदान में उतारा गया है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना की बात करें तो वो अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से चर्चा में रहती हैं। हां अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि उन्होंने राजनीति में हासिल नहीं की है लेकिन मीडिया ने जरुर उन्हें बढ़ा-चढ़ा कर आम जनता के समक्ष पेश करने की कोशिश की है। दिल्ली की इस सीट से वो ज्यादा मजबूत प्रत्याशी नहीं होंगी। वहीं दल बदलने की वजह से चर्चा में रहने वाले अरविंद सिंह लवली भी इस सीट से कितने मजबूत उम्मीदवार हैं ये भी कहना मुश्किल है।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इन चुनावों में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, तो इससे भाजपा को फायदा पहुंचना तय है। ऐसे में एक तरह से ईस्ट दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गौतम गंभीर की जीत को पक्की करने का भी काम किया है। हालांकि गौतम गंभीर अपनी जीत दर्ज करने के लिए किसी चुनावी समीकरण के मोहताज नहीं हैं। वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट के एक अनुभवी और परिपक्व खिलाड़ी रह चुके हैं, जिसके कारण दिल्ली समेत पूरे देश में वे बेहद लोकप्रिय हैं।
बता दें कि भाजपा ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद महेश गिरि की जगह मैदान में उतारा है। महेश गिरि ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल की थी। उनको लगभग 48 प्रतिशत वोट मिले थे। हालांकि, इस बार भाजपा पिछली बार के मुक़ाबले और ज़्यादा फासले से जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि गौतम गंभीर महेश गिरि के मुक़ाबले एक बड़े नाम हैं। ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि क्रिकेट के मैदान में जिस तरह से उन्होंने कई रिकार्ड्स बनाये हैं वो जरुर ही इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ जरुर ही एक नया रिकॉर्ड बनाएँगे।
वहीं आज पार्टी से टिकट मिलने के बाद गौतम गंभीर ने अपना नामांकन दायर करने से पहले अपने क्षेत्र में रोडशो का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया एजेंसी एएनआई को दिये एक बयान में कहा ‘मैं अपने देश के लिए वाकई में कुछ करना चाहता हूं, और पिछले 5 सालों में जिस तरह पीएम मोदी ने देश को आगे ले जाने का काम किया है, मैं उसी विरासत को आगे ले जाने का काम करूंगा’।
#Delhi: BJP MP candidate from East Delhi, Gautam Gambhir holds roadshow ahead of filling his nomination, says, "I really want to contribute something to the country & whatever our PM has done in the last 5 years, I want to take that legacy forward." pic.twitter.com/eiGz9mcLCd
— ANI (@ANI) April 23, 2019
इससे पहले ट्विटर पर भाजपा सांसद महेश गिरि और गौतम गंभीर के बीच एक सकारात्मक संवाद भी देखने को मिला। महेश गिरि ने ट्वीट कर गौतम गंभीर को इन चुनावों में जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा ‘पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम गंभीर को मैं अपनी शुभकामनाएं अर्पित करता हूं। मुझे पूरी आशा है कि उनके नेतृत्व में हम पुनः पूर्वी दिल्ली से विजय प्राप्त करेंगे और श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देंगे’।
पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री @GautamGambhir को मैं अपनी शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ। मुझे पूरी आशा है कि उनके नेतृत्व में हम पुनः पूर्वी दिल्ली से विजय प्राप्त करेंगे और श्री @narendramodi जी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देंगे।
— Swami Maheish Girri (@MaheishGirri) April 22, 2019
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में भाजपा का धन्यवाद करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार जाहिर किया।
5 वर्षों में मैंने पूर्वी दिल्ली के विकास हेतु हरसम्भव प्रयास किया है।मुझे पार्टी, श्री @AmitShah जी और हमारे सभी कार्यकर्ताओं का समुचित सहयोग भी मिला है।मैं उन सबका धन्यवाद करता हूँ। कल सुबह मैं @GautamGambhir के नामांकन के लिए उनके साथ जाऊंगा। आप सब भी आएं, मेरा यह निवेदन है।
— Swami Maheish Girri (@MaheishGirri) April 22, 2019
उनके इन ट्विट्स के जवाब में गौतम गंभीर ने लिखा ‘आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपके साथ और दिशा-निर्देशों की बहुत जरूरत पड़ेगी । जिसका जवाब देते हुए महेश गिरि ने उनको आश्वस्त किया कि वे भारी मतों से यह चुनाव जीतेंगे।
We all are together Gautamji. You will win with a great margin and East Delhi will again contribute in making @narendramodi ji, our PM. I assure my all support and help. https://t.co/g8Anc4MIiT
— Swami Maheish Girri (@MaheishGirri) April 22, 2019
भाजपा के मौजूदा सांसद से इस संवाद के बाद गौतम गंभीर का आत्मविश्वास तो जरूर बढ़ा होगा। पार्टी ने भी उनको बड़ी उम्मीदों से मैदान में उतारा है। गौतम गंभीर के साथ बड़ा जनाधार के हवाले से यही कहा जा सकता है कि वे अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे, हालांकि नतीजों के लिए तो हमें 23 मई तक का इंतज़ार करना होगा।