सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फजीहत का दौर लगातार जारी है। कभी वे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाकर पाकिस्तान को शर्मिंदा करते हैं तो कभी जर्मनी और जापान को एक-दूसरे का पड़ोसी बताकर पूरी दुनिया में अपना मज़ाक उड़वाते हैं। इसी कड़ी में इमरान खान ने कल एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद वे दोबारा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। दरअसल, इमरान खान ने कल अपने ट्विटर पेज पर एक फोटो को शेयर किया जिसमें कुछ पंक्तियां लिखी हुई थी। इमरान खान ने लिखा कि ये पंक्तियां लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान की हैं जबकि असल में उन पंक्तियों को नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय विभूति रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था।
इमरान खान ने कल उस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा ‘जिसने नीचे लिखी खलील जिब्रान की पंक्तियों के भाव को समझ लिया, उसका संतुष्टि से भरा जीवन जीना तय है’। उस फोटो में लिखा था ‘मैं सोया और सपना देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है’।
Those who discover and get to understand the wisdom of Gibran's words, cited below, get to live a life of contentment. pic.twitter.com/BdmIdqGxeL
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) June 19, 2019
इमरान खान के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी गलती पकड़ने में ज़रा देर नहीं लगाई और ट्विटर यूजर्स इमरान खान को अपना ज्ञानवर्धन करने की नसीहत देने लगे। जैसे एक ट्विटर यूजर शाहजहां मलिक ने लिखा ‘मुझे अभी पता लगा कि यह कथन खलील जिब्रान का नहीं, बल्कि रवींद्रनाथ टैगोर का है’।
Just came to know that this quote is by ‘Rabindranath Tagore’ and not by ‘Gibran’ @ImranKhanPTI pic.twitter.com/p9f7MHPeUg
— Shahjhan Malik (She/Her) (@shahjhan_malikk) June 19, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर अज़हर अब्बास ने लिखा ‘मुझे लगता है ये टैगोर के शब्द हैं’।
Prime Minister, I think these are Tagore’s words
— Azhar Abbas (@AzharAbbas3) June 19, 2019
पिछले कुछ समय से इमरान खान को सोशल मीडिया पर अलग-अलग कारणों से जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पिछले हफ्ते ही इमरान खान सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ से मुलाक़ात के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनकी बात सुने बिना ही वहां से चलते बने थे। इसको लेकर बाद में सऊदी सरकार ने पाकिस्तान सरकार को अपना विरोध जताया था। लोगों ने तब भी सोशल मीडिया पर इमरान खान की जमकर खिंचाई की थी।
https://twitter.com/SidrahMemon1/status/1134830500688814080
इससे बाद जब 13 जून को प्रधानमंत्री इमरान खान शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिश्केक पहुंचे थे तो वहां भी उन्होंने सभी कूटनीतिक नवाचारों की धज्जियां उड़ा दी। दरअसल, एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर जब सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष मीटिंग हॉल में प्रवेश कर रहे थे तो उस वक्त पाक के प्रधानमंत्री अपनी सीट पर आकर बैठ गए जबकि अन्य राष्ट्राध्यक्ष प्रवेश करने के बाद अपनी सीट पर खड़े हुए थे। इस घटना को पाकिस्तानी, भारतीय मीडिया समेत पूरी दुनिया की मीडिया ने प्रकाशित किया और पाकिस्तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
Prime Minister of #Pakistan @ImranKhanPTI's Arrival with other World Leaders at Invitation of President of Kyrgyzstan for Opening Ceremony 19th Meeting of the Council of the Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization in Bishkek Kyrgyzstan (13.06.19)#SCOSummit2019 pic.twitter.com/fYdKYN3Fv7
— PTI (@PTIofficial) June 13, 2019
जब से इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से पाकिस्तान की कूटनीति पहले से भी ज़्यादा दिशाहीन हो चुकी है। इमरान खान अपने देशवासियों से ‘तबदीली’ लाने का वादा कर सत्ता में आए थे, लेकिन उनके आने के बाद पाकिस्तानियों को सिर्फ तबाही देखने को मिली है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की इन बचकाना करतूतों से हर बार पाकिस्तानियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।