अलीगढ कांड पर चुप्पी साधने के लिए, राइटिंग्स ने लेफ्टिस्ट पत्रकारों, एक्टर्स और नेताओं की उड़ाई धज्जियां

PC: Twitter

5 जून को जब पूरे देश में लोग ईद का त्योहार मना रहे थे, तब एक परिवार अपनी ढाई साल की बच्ची को खोने के गम में डूबा हुआ था। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाली इस ढाई साल की बच्ची के साथ ज़ाहिद नमक एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पहले तो उसकी हत्या की और बाद में उस बच्ची के मृत शरीर को विकृत कर उसे डम्पिंग ग्राउंड में दफ्ना दिया। सोशल मीडिया पर तो यह खबर भी चर्चा में है कि हत्या करने से पहले ज़ाहिद ने उस बच्ची का यौन शोषण भी किया था। मोहम्मद ज़ाहिद नाम के इस शख्स की क्रूर हरकत पर पूरे देश में गुस्सा है लेकिन इसके साथ ही आरोपी का धर्म देखकर अपना एजेंडा आगे बढ़ाने वाले ‘लिबरल गैंग’ को लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश है। कठुआ रेप केस की आड़ में तमाम हिंदुओं को कटघरे में खड़ा करने वाले इस लिबरल गैंग के मुंह से इस मामले पर अब तक एक शब्द भी नहीं निकला है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1136473269555683328

इस खबर के आने के बाद हर बार की तरह इस बार भी मुख्यधारा मीडिया ने बड़ी चालाकी से आरोपी का धर्म देखकर उसके नाम को सार्वजनिक नहीं किया। यह पूरा मामला 10 हज़ार के लोन को लेकर दो पक्षों में हुई बहसबाजी को लेकर शुरू हुआ था जिसके जवाब में मोहम्मद ज़ाहिद ने उस ढाई साल की बच्ची को पहले बिस्किट का लालच दिया और बाद में दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, मानवता के नाम पर प्लेकार्ड कैम्पेन्स और कैंडल मार्च निकालने वाले लिबरल मीडिया और बॉलीवुड गैंग ने इस मामले को लेकर अब तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अब इस गैंग के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं।

कठुआ रेप केस के समय यह पूरी गैंग एकदम सक्रिय हो गयी थी और सोशल मीडिया से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया तक एजेंडावादी लेखों की मानो एक बाढ़ सी आ गयी थी। बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स हाथों में प्लेकार्ड लेकर मानवता को बचाने की दुहाई दे रहे थे। इसके साथ ही इस घटना के माध्यम से इस बॉलीवुड गैंग ने अपना हिन्दू-विरोधी एजेंडा चलाया था। लेकिन ढाई साल की बच्ची के साथ घटित हुई अलीगढ़ की इस घटना पर चुप रहकर इस गैंग ने दोबारा अपने दोहरे मापदण्डों का प्रदर्शन किया है जिसका सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने बखूबी जवाब दिया है।

https://twitter.com/ShefVaidya/status/1136506463365419008

https://twitter.com/ThePlacardGuy/status/1136176867453669376

https://twitter.com/ippatel/status/1135971438094147584

https://twitter.com/prernabhardwaj_/status/1136536504518529029

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1136502784428302337

अपने एजेंडे के तहत हिंदुओं को हमेशा नकारात्मक छवि में दिखाने वाले इस लिबरल और बॉलीवुड गैंग के दोहरे मापदण्डों को अब देशवासियों ने भली-भांति पहचान लिया है। भारत को अब गैंग के इस एजेंडे से आज़ादी चाहिए। इस गैंग ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि इसके लिए अपना हित देशहित से ऊपर है और अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ये किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

Exit mobile version