पाकिस्तान को फिर से विश्व के मंच पर शर्मसार होना पड़ा है। इस बार लंदन में प्रेस की आजादी पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को मीडिया के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब कनाडा के एक पत्रकार एजरा लेवेंट ने उन्हे बीच में ही रोक दिया और उनपर अपना ट्वीट डिलीट करवाने का आरोप लगाया।
“Shame on you”: @EzraLevant challenges #Pakistan's Foreign Minister over Twitter censorship!
Follow brave @ezralevant pic.twitter.com/jLLw1TEOQw
— Ensaf Haidar (@miss9afi) July 12, 2019
दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कुछ दिनों पहले प्रेस की आजादी पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गए। विडम्बना यह थी कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के साक्षात्कार का प्रसारण करने के लिए तीन निजी टीवी चैनलों का ट्रांसमिशन रद्द कर दिया था। इसके अलावा पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद सभी नेताओं को मीडिया में कवरेज देने पर रोक लगा दिया है।
हालांकि, इसके बावजूद कॉन्फ्रेंस के आयोजकों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को लंदन में इस सम्मेलन में बुलाया। इसी बात को लेकर कनाडाई पत्रकार एजरा लेवेंट ने आयोजकों को भी खरी-खोटी सुनाई। इस वीडियो में लेवेंट ने कहा कि आयोजकों को प्रेस की आजादी के बारे में लैक्चर देने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को आमंत्रित करने के लिए शर्म आनी चाहिए जो अपने देश में ही प्रेस को आज़ादी ना देता हो।
पत्रकार ने कुरैशी पर आरोप लगाया कि उनके एक ट्वीट को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर से कह कर उनके ट्वीट को डिलिट करवा दिया था। लेवेंट ने कहा, ‘मैं आपसे यही बात कह रहां हूं कि ट्विटर ने मेरा पूरा अकाउंट डिलीट नहीं किया बल्कि सिर्फ एक ट्वीट डिलीट किया और मुझे कहा कि मैंने पाकिस्तान के कानून को तोड़ा है।’ लेवेंट ने बताया कि ट्विटर की तरफ से ई-मेल भेजकर उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई। लेवेंट ने आगे कहा, ‘मैं कनाडा में हूं, लेकिन पाकिस्तान ने मुझे सेंसर कर दिया’।
Quite embarrassing exchange with Shah Mehmood Qureshi in London today in the #DefendMediaFreedom conference. pic.twitter.com/moNk42sIVs
— Murtaza Solangi (@murtazasolangi) July 11, 2019
पत्रकार ने आगे कहा, आपको शर्मिंदा होना चाहिए, आप कौन होते हैं कनाडा में मुझे चुप कराने वाले? आपको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बिल्कुल पसंद नहीं है।
कुरैशी पत्रकार के सख्त तेवर से घबरा गए। उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा, आप अपनी भावनाओं का सम्मान चाहते हैं लेकिन आप खुद पर गौर कीजिए कि आप किस तरह से बात कर रहे हैं? क्या ये सही ढंग है?
लंदन में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारी शर्मिंदगी के वक्त कुर्सियां खाली दिखीं थी। उन्हें पत्रकारों के बहिष्कार और विरोध का भी सामना करना पड़ा।
The day Pakistan's Foreign Minister Shah Muhammad @smQureshiPTI was ripped apart by Canadian journalist @EzraLevant at a conference titled #DefendMediaFreedom on 'Freedom of the Press' – Watch how #EzraLevant stands up to the shameless appeasing hosts. pic.twitter.com/E5JKviUNTA
— Tarek Fatah (@TarekFatah) July 11, 2019
बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान में ही प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले की एक और घटना सामने आई थी जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ का इंटरव्यू पाकिस्तानी सरकर ने जबरन रोक दिया था। पाकिस्तान पहले ही सभी क्षेत्रों में शर्मसार हो चुका है। एजरा लेवेंट ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दोहरा मापदंड रखने वाले पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री की जबरदस्त बेइज्जती कर एक सराहनीय काम किया है और उसके एजेंडे को सबके सामने एक्सपोज किया है।