नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों ऐतिहासिक फैसला लिया। बीते सोमवार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के आदेश के बाद जम्मू कश्मीर राज्य में अनुच्छेद 370 को हटा दिया। इस निर्णय के बाद से लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग कर दिया गया है और दोनों अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश रहेंगे। देश में जहां लोग सरकार के इस फैसले का दिल से स्वागत कर रहे हैं वहीं पड़ोसी मुल्क में बौखलाहट देखने को मिली। पाक सरकार और मीडिया के बाद अब पाक कलाकारों ने भी भारत के इस कदम का विरोध किया है जिसके बाद से ये कलाकार सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गये हैं। भारतीय फैंस ने इन कलाकरों की जमकर क्लास ली। इस लिस्ट में माहिरा खान और मावरा होकेन, वीना मलिक के बाद सिंगर आतिफ असलम भी आ गए है।
दरअसल, आतिफ असलम मंगलवार (6 अगस्त) को हज यात्रा के लिए गये थे। जाने से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- ”आप सब लोगों के साथ कुछ बड़ा साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है। इंशाअल्लाह, जल्द मैं अपने जीवन की सबसे बड़ी यात्रा पर निकलूंगा। हज के लिए विदा होने से पहले, मैं हर किसी से माफ़ी चाहता हूं, फैंस, फैमिली और फ्रेंड्स। किसी का दिल दुखाया हो तो माफ़ कर देना। अपनी दुआओं में मुझे याद रखिएगा।“
यहां तक तो ठीक था, मगर इसके बाद आतिफ असलम ने जो लिखा, उसको लेकर हिंदुस्तानियों ने उन्हें घेर लिया। आतिफ असलम ने लिखा, ‘कश्मीरियों के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचार की मैं निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर के और दुनिया भर के मासूमों पर आशीर्वाद बनाए रखे।’
उनके इस पोस्ट पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप अपने देश की चिंता करो, हमारे देश के लिए मोदी जी हैं।‘ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पाक कलाकारों की सलाह की जरुरत नहीं, भारत में चाहें जो भी चल रहा हो।‘ एक और दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आज आपने अपना एक फैन खो दिया।‘
इससे पहले पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका भी काफी विरोध हुआ था। माहिरा ने ट्वीट किया था, ‘क्या जिन मुद्दों को हम संबोधित नहीं करना चाहते हैं, उन्हें आसानी से ब्लॉक कर दिया गया है? यह रेत पर खिंची रेखाओं से परे है, यह उन निर्दोष लोगों से जुड़ा है जिन्होंने अपनी जिंदगी गंवाई है। स्वर्ग जल रहा है और हम चुपचाप आंसू बहा रहे हैं।’
वहीं पाक एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 4’ की कंटेस्टेंट रह चुकी वीना मलिक ने भी जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत विरोधी ट्वीट किया और लिखा, ‘भारत सारे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को तोड़ रहा है। 70 साल से भारत कश्मीरियों को दबाने में फेल हुआ है।’
बता दें कि सभी पाक कलाकार कमाते भारत में हैं और भारत से अर्जित किया हुआ धन हमारे सबसे बड़े शत्रु देश को टैक्स के रूप में देते हैं। इसी धन से पाक अपने यहां आतंकियों का वित्तपोषण करता है। दरअसल, अधिकतर टैक्स ISI, पाक की प्रमुख खुफिया एजेंसी और पाक आर्मी के खाते में जाता है। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैबा जैसे आतंकी संगठन को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।
ये कलाकार यहां केवल धन अर्जित करने आते हैं और अपने देश के प्रति वफादारी निभाते हैं। पाक कलाकारों ने तो भारतीय जवानों की शहादत पर शोक तक नहीं जताया था। पाक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने करना है तो हमें आतिफ असलम जैसे कलाकारों का बहिष्कार करना होगा।
भारत सरकार का कश्मीर मुद्दे पर लिया गया फैसला सराहनीय है और ये हमारे देश का आंतरिक मामला भी है। इन बाहरी कलाकारों को ये हक़ नहीं कि वो हमारे आंतरिक मुद्दों पर अपनी राय दें।