कुछ दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आटोमोबाइल के क्षेत्र में आई मंदी पर अपना मत सामने रखा था। चेन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए निर्मला सीतारमण बोलीं थीं, ‘’ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बीएस-6 और लोगों की सोच में आए बदलाव का असर पड़ रहा है, लोग अब गाड़ी खरीदने की बजाय ओला या उबर जैसी कैब सर्विस को तरजीह दे रहे हैं।’ जिसको लेकर कांग्रेस और कथित बुद्धिजीवियों ने खूब मजाक उड़ाया हालांकि उनके मजाक में कोई दम नहीं था।
यहाँ पर ये बताना आवश्यक कि कई रिसर्च के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि निर्मला सीतारमण का बयान कहीं से भी अतार्किक नहीं है। परंतु ये बात हमारे ट्विटर के कथित बुद्धिजीवियों को समझ में आए तब ना। उन्हे इंडस्ट्री एक्स्पर्ट्स की बात पर कम, बिना तर्क के मीम्स पर ज़्यादा विश्वास है। इसी कड़ी में काँग्रेस पार्टी ने एक कदम आगे जाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विरुद्ध खुलेआम मोर्चा खोल दिया है। वित्त मंत्री के बयान पर काँग्रेस ने एक बेहद आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट किया –
FM @nsitharaman logic. #BharatiyaJokeParty pic.twitter.com/rn6hpMZXGH
— Congress (@INCIndia) September 11, 2019
यह ट्वीट इतना बेहूदा है कि इसका सही मायने में उल्लेख करना भी अनुचित होगा। एक संवेदनशील मुद्दे पर इतना भद्दा मज़ाक उड़ाना तो कोई काँग्रेस से सीखे। हालांकि ये इकलौता ट्वीट नहीं था। इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी।
#BharatiyaJokeParty pic.twitter.com/7iWUCVC9m3
— Congress (@INCIndia) September 11, 2019
#BharatiyaJokeParty pic.twitter.com/r5PWqAdq2V
— Congress (@INCIndia) September 11, 2019
कांग्रेस की ये बात ट्विटर के कई यूज़र्स को रास नहीं आई, और उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए काँग्रेस को जमकर धोया। एक यूज़र ने ट्वीट किया, “एकदम घटिया जोक है। इस हद तक काँग्रेस गिर गयी है?” दूसरे यूज़र ने कहा, “मुझे लगा कि काँग्रेस इससे नीचे तो नहीं गिर सकती, परंतु मानना पड़ेगा, इनके अंदर इतनी हिम्मत है कि यह हमें हर बार गलत सिद्ध करते हैं”। एक और यूज़र तो इस बात से हैरान था कि आखिर काँग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ऐसा ट्वीट आ कैसे सकता है –
Poor joke. How has @INCIndia descended to this level?
— BK Sudhakar Reddy (@bks_reddy) September 11, 2019
I am rubbing my eyes… Did this actually come fm the Official #Twitter Handle of #Congress
Wow… How low can they fall…???!!!
— Rajeev Venkat (@RVenkat_India) September 11, 2019
I thought congress couldn’t stoop any further but boy do you guys have sheer talent to prove me wrong time & again 🤯
— Badass Dad 🚬 🍺 (@Badass_Superdad) September 11, 2019
निःसंदेह ये मीम्स अपने आप में काँग्रेस के निम्नतम राजनैतिक स्तर को दिखाता है। जब हमारे देश के वित्त मंत्री के बारे में ऐसे बेहूदा पोस्ट किए जा रहे हैं, विशेषकर उस पार्टी के ट्विटर हैंडल से, जो एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल की हैसियत रखती है तो यह निःसंदेह एक अच्छा संकेत नहीं है। ऐसे घटिया और महिला विरोधी बयानों का हमारे लोकतन्त्र में कोई जगह नहीं है। परंतु इससे भी ज़्यादा हैरत वाली बात तो यह है कि न तो काँग्रेस ने ये मीम डिलीट किया है और न ही उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है।
हालांकि ये पहला अवसर नहीं है जब काँग्रेस ने इतने भद्दे पोस्ट किए हों। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले काँग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में भी एक आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट की थी, जिसके कारण अभिनेता आर माधवन और निर्देशक शेखर कपूर सहित कई ट्विटर यूज़र्स ने काँग्रेस को जमकर धोया था। लेकिन लगता है उस घटना से काँग्रेस ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है।
यह अपने आप में काफी आश्चर्यजनक बात है कि जो पार्टी खुद को राष्ट्रीय पार्टी कहने का दम भरती है, वो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ऐसा ट्वीट पोस्ट कर सकती है। गौर करें कि पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल पूरे काँग्रेस का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में ये मीम पार्टी के उच्च नेतृत्व पर एक गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है, और इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम होगी।