दुनिया के सबसे “chill” देश पाकिस्तान में अक्सर अजीबो गरीब चीज़ें होती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि कोरोनावायरस कोई महामारी है ही नहीं, और पाकिस्तान में लॉकडाउन को लागू करने का कोई मतलब नहीं है। अब पाकिस्तानियों ने एक नई हरकत की है। दरअसल, अब इस देश के लोगों ने तुर्की के कहने पर UAE का पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है। वही UAE, जिसके दर पर पाकिस्तान हर बार अपना भीख का कटोरा लेकर पहुँच जाता है। लीबिया में जारी जंग के मुद्दे पर तुर्की और UAE आमने सामने हैं, जिसके कारण तुर्की के नए-नए गुलाम बने पाकिस्तान ने भी UAE को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसके लिए पाकिस्तान को लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
अब आपको बताते हैं कि UAE और तुर्की के बीच मुद्दा क्या है। लीबिया के युद्ध में अभी दो गुट एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। Government of national accord (GNA) नाम के एक गुट को तुर्की से समर्थन प्राप्त है, जबकि UAE जनरल खलीफा के नेतृत्व वाले दूसरे गुट Libyan national army (LNA) का समर्थन करता है। हाल ही में तुर्की ने GNA को दिये जाने वाले समर्थन को कई गुना बढ़ा दिया है, जिसके बाद UAE समर्थित LNA गुट ने भी GNA के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कारण से UAE और तुर्की में तल्खी काफी बढ़ गयी है। इसमें पाकिस्तान का कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन चूंकि इस विवाद में पाकिस्तान का नया मालिक तुर्की शामिल है, तो पाकिस्तान वाले भी इस जंग में कूद पड़े।
अली केसकिन नाम के एक वेरिफाइड अकाउंट ने जैसे ही दुनिया के मुस्लिमों से UAE के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा, तो तुरंत अति-उत्साहित पाकिस्तानी सक्रिय हो गए।
https://twitter.com/alikeskin_tr/status/1262756828284252161?s=20
अली केसकिन ने लिखा था “UAE अब तुर्की का दुश्मन है। मैं अपने सभी मुस्लिम दोस्तों से UAE पर प्रतिबंध लगाने की अपील करता हूं।” बस इतना क़हते ही पाकिस्तान में #BoycottUAE ट्रेंड करने लगा। इसपर चुटकी लेते हुए एक ट्विटर यूजर नायला इनायत ने लिखा “UAE का बहिष्कार? पहले उनसे लिए अरबों डोलर्स तो लौटा दो, आज पाकिस्तान के keyboard warriors तुर्की के लिए प्यार दिखा रहे हैं”।
Boycott UAE? Sure, first return them the billions of $$ Pakistan owes them. Today showing love for Turkey, Pakistani keyboard warriors are trending Boycott UAE. https://t.co/iariXWnQCT
— Naila Inayat (@nailainayat) May 19, 2020
बता दें कि हाल ही के महीनों में पाकिस्तान और तुर्की के बीच के सम्बन्धों में काफी मजबूती देखने को मिली है। पाकिस्तान के कथित दोस्त तुर्की के राजदूत ने इस वर्ष फरवरी में पाकिस्तानी गृह मंत्री के साथ मिलकर दोनों देशों के नागरिकों को दोहरी नागरिकता देने के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया था।
अगर दोनों देश इस प्रस्ताव पर राज़ी हो जाते हैं तो दोनों देशों के करोड़ों नागरिकों को पाकिस्तान की भी नागरिकता मिलेगी और तुर्की की भी। दोनों देशों के नागरिकों के पास दो पासपोर्ट होंगे और सभी नागरिक एक दूसरे के देश में बिना वीज़ा के आ जा सकेंगे। तब पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस मुद्दे पर कहा था कि “मसौदा विचाराधीन है और विदेश मंत्रालय हमारे साथ बोर्ड पर हैं, हम जल्द ही एक पारस्परिक निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं”। इसके अलावा कश्मीर के मुद्दे पर भी पाकिस्तान और तुर्की एक समान रुख अपना चुके हैं। पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में खड़े होकर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए खुलेआम भारत की निंदा की थी। इसी तुर्की प्रेम में अब पाकिस्तानियों ने UAE की आलोचना करना शुरू कर दिया है। हालांकि, कोरोना के समय में अगर UAE पाकिस्तान से अपना कर्ज़ वापस लेने का ऐलान कर देता है, तो पाकिस्तान के लिए इससे बड़ा झटका शायद ही कोई हो!