आजकल वामपंथी दलों ने एक काम शुरू कर दिया है, अमित शाह के विरुद्ध अफवाहें फैलाना। पिछले कुछ दिनों से लिबरल ब्रिगेड ने यह अफवाह फैलाना शुरू कर दिया कि अमित शाह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, और उनकी तबीयत कभी भी बिगड़ सकती है। शाहिद सिद्दीकी और राणा अय्यूब जैसे फेक न्यूज़ फैलाने में महारथी मौके पर चौंका मारने में तनिक भी समय नहीं व्यर्थ जाने दिया.
Does anyone have any news about Amit Shah? Something very unusual or serious has taken place. Govt should come out and tell the Nation where is he?
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) May 7, 2020
Has anyone seen the Home Minister ? His name is Amit Shah
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) May 7, 2020
https://twitter.com/BhaktSlayer8/status/1258622985587421185?s=19
इतना ही नहीं, एक पत्रकार ने ये भी कामना की कि अमित शाह यदि बीमार हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द ईश्वर परलोक भेज दें.
पर इससे पहले कि इन लोगों की आकांक्षाओं को थोड़ा और बल मिलता, अमित शाह ने इनके मनसूबों पर पानी फेरते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया, और बताया कि उनकी सेहत को कुछ नहीं हुआ है, और वे गृह मंत्री के तौर पर अपनी सेवाओं का निर्वहन बखूबी हुई है.
मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश। pic.twitter.com/F72Xtoqmg9
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 9, 2020
अमित शाह के अनुसार, “देश के गृह मंत्री होने के नाते अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया। जब यह सब मेरे संज्ञान में आया तब मैंने सोचा कि यह सब अपने काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहे इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं जारी की। परंतु मेरे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की है, और ऐसे में में उनकी चिंता को नजरअंदाज नहीं कर सकता“।
परन्तु अमित शाह वहीं पर नहीं रुके। जनाब ने आगे कहा-
“हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि ऐसे अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए मैं इन सभी लोगों से आशा करता हूं कि वह व्यर्थ के काम छोड़कर मुझे अपना काम करने देंगे और खुद भी कुछ काम करेंगे“।
पिछले महीने टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार सामिया लतीफ ने पीएम मोदी और अमित शाह को वुहान वायरस से संक्रमित होने की दुआ भी की। पर लगता है कि केंद्र सरकार इन्हे बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है। अहमदाबाद से फिरोज खान और सज्जाद अली सहित चार व्यक्तियों को हाल ही में हिरासत में लिया गया।
अमित शाह का स्वस्थ होना उन लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है जो भाजपा के उच्च नेतृत्व के विध्वंस की दुआ कर रहे थे। अमित शाह भारत को वुहान वायरस से निपटने के लिए दिन रात एक किए पड़े हैं। लॉक डाउन बढ़ाना हो, या फिर श्रमिकों को उनके घर सही से पहुंचाना हो, अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय युद्धस्तर पर काम कर रहा है।
ऐसे में अमित शाह पूर्ण रूप से स्वस्थ है, और उनके स्पष्टीकरण से ये भी स्पष्ट है कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे। UCC हो, NRC हो या फिर पॉपुलेशन कंट्रोल बिल, अभी मोटा भाई को बहुत कुछ प्राप्त करना है। ये स्वाभाविक है कि उनके विरोधी उनके लिए बुरे से बुरा सोचे, परंतु अमित शाह उन्हें चैन से रहने न देने के लिए भी दृढ़निश्चय है।