जब से देश में कोरोना के दूसरे चरण का तांडव शुरू हुआ है, तब से ट्विटर लोगों को सहायता पहुँचाने का एक माध्यम बना हुआ है। ट्विटर के ज़रिये लोगों को ऑक्सीजन, वेंटीलेटर से ले कर प्लाज्मा और दवाई तक की सहायता पहुंचाई गयी है। हालाँकि, इसी बीच जानी मानी एक्टिविस्ट और वामपंथी स्वरा भास्कर ट्विटर के ज़रिये Viagra के लिए आए SOS मैसेज को quote करते हुए कई हस्तियों को टैग कर amplify करती नजर आईं।
दरअसल, ट्विटर पर किसी यूजर ने एक SOS मैसेज के ज़रिये विश्व के हर मुद्दे पर बिना ज्ञान के अपने ओपिनियन रखने वाली स्वरा भास्कर की किरकिरी कर दी। उस यूजर ने एक SOS मैसेज लिखा जिसमें उसने Sildenafil नामक दवाई की मांग करते हुए स्वरा को टैग किया। स्वरा ने इस ट्वीट को बिना कुछ सोचे-समझे Amplify कर दिया।
इस दवाई को सामान्यतः Viagra के नाम से जाना जाता है जिसे अधिकतर, पुरुषों में erectile dysfunction के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। जिस प्रकार स्वरा भास्कर ने इस मैसेज को amplify किया, उसने हर मुद्दे पर अपना ओपिनियन रखने वाली स्वरा भास्कर के IQ की पोल खोलकर रख दी। बता दें कि Sildenafil का इस्तेमाल pulmonary hypertension के लिए भी किया जाता है, जो covid के कारण भी उत्पन्न हो सकता है। इस दवा पर रिसर्च भी हो चुका है। हालांकि, जैसे ही स्वरा Viagra की मांग से जुड़े message को amplify करने के लिए चर्चा में आई, सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक बनना शुरू हो गया।
और पढ़े: वैक्सीन की बर्बादी में झारखंड, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु हैं सबसे आगे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खुलासा
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “एक तरफ जहां लोग रेमडेसिविर और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, स्वरा भास्कर ने राजनेताओं को Viagra के नाम से प्रसिद्ध Sildenafil ड्रग की व्यवस्था करने के लिए टैग किया। लगता है कि वह लॉकडाउन के इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज कर रही है?”
While people are struggling to arrange Remdesevir and other life saving drugs, @ReallySwara tagging politicians to arrange Sildenafil Drug known as Viagra famously. Seems she is treating Lockdown erectile dysfunction? pic.twitter.com/kBoEi3wezx
— Vipin 🇮🇳 (@vvmspeaks) May 26, 2021
वियाग्रा की SOS हेल्प की जा रही है..इतनी भी समाजसेवा ठीक नहीं है 😄 pic.twitter.com/iyDEkAGRom
— Lokesh Patidar (@lkAbvp) May 26, 2021
वहीँ एक यूजर ने लिखा, “स्वरा दीदी इस लेवल की IQ के साथ सरकार के फैसले को चुनौती देती है।”
स्किन डॉक्टर के नाम से फेमस सेना से रिटायर्ड मेजर नील ने बताया कि लड़के ने स्वरा को अच्छी तरह घेरा। हालाँकि जानकारी के लिए बता दें कि सिल्डेनाफिल pulmonary hypertension के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाओं में से एक है। Pulmonary hypertension भी COVID में होने वाली एक complication है।“ उन्होंने आगे लिखा कि अगर स्वरा समझदार होती तो उस लड़के को “beffiting” रिप्लाई दे सकती थी।
हालाँकि, CAA कानून पर पूरे देश के सामने ABP न्यूज़ पर अलिया भट्ट से भी कम IQ का परिचय देने वाली स्वरा भास्कर को यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा।